Rajasthan News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर (Sheopur) से कोटा (Kota) आ रही एक निजी बस के पलटने (Bus Accident) से दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. वहीं, नौ लोगों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. दुर्घटना इटावा के नजदीक राजोपा गांव में सुबह करीब 9.30 बजे हुई. बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से 31 लोगों को चोटें आई हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को बस से निकाला. घटना की जानकारी पुलिस (Police) और एंबुलेंस (Ambulance) को दी गई. घायलों को उपचार के लिए कोटा रेफर किया गया है. 


एंबुलेंस और पुलिस के पहुंचने के बाद घायलों को इटावा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. फिलहाल जिला प्रशासन और पुलिस घायल यात्रियों की सूची तैयार करने में जुटी हुई है. घायल यात्रियों ने बताया कि जिस जगह दुर्घटना हुई वहां पर एक तिराहा था. अचानक से बस के सामने एक वाहन आ गया, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई और झाड़ियों में जा गिरी.


यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन पांच जिलों में चार दिनों तक होगी भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी


ये यात्री हुए घायल


घायलों में नीतू (42), गौरीशंकर (28), अंश गर्ग (10), प्रगति शर्मा (22), हनुमान प्रजापति (35), महावीर गुप्ता (63), मनभर बाई (65), कमला (65) व अनिल (35) को गंभीर घायल होने पर कोटा रेफर किया गया है। जबकि अन्य घायलों में तनु (28), महावीर (42), कमलेश गर्ग (40), कंचन (32), अंशुल (22), अभिषेक (17), कमलाबाई (44), गायत्री (50), शंभू दयाल (55), योगेंद्र (38), विनोद (25), मुरारीलाल (50), भीमराज (50), कमलेश (58), बिरजू (7), सोनी बाई (36), वासुदेव (8), प्रवीण (32) और तीन अन्य लोग शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Jaipur News: नॉर्थ जोनल काउंसलिंग की बैठक के लिए जयपुर में अमित शाह, साइबर हमलों से निपटने के लिए राज्यों को दिए ये निर्देश