Rajasthan Political Crisis: खेल मंत्री अशोक चांदना ने राजस्थान में हो रहे राजनीतिक घमासान को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान में किसी प्रकार की कोई विवाद की स्थिति नहीं है. जो भी घटनाक्रम हुआ उसमें किसी को दोष नहीं दिया जा सकता और किसी को दोष देने की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि यह तो एक घर की बात है आप लोग सरे बाजार कर रहे हैं. कांग्रेस एक परिवार है कुछ लोग क्या चाहते हैं ओर दूसरे लोग क्या. एक परिवार में 5 लोग होते है. और सभी अलग अलग सोच के होते है. इसमें कोई विवाद की बात तो नहीं है. कोई अपराध की बात तो नहीं है. जब अपराधी नहीं है तो दोष किस बात का. 


बीजेपी पर बोला हमला
मंत्री चांदना ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, "बीजेपी इस कार्यकाल में विपक्ष की भूमिका अदा नही कर पाई. ना ही जनता की किसी भी मुद्दे पर वह सफल आंदोलन कर पाए. इसकी एक वजह यह है कि जनता के सभी मुद्दों को हमारी कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्रियों ने गंभीरता से लेते हुए उनका समाधान किया. चाहे कोरोना हो या किसी प्रकार की आपदा आई हो उसका समाधान करने का काम किया है. बीजेपी को कोई मुद्दा तो मिला नहीं अब बीजेपी इंतजार कर रही है कि कांग्रेस कुछ गलती करते तो हमारे भाग्य में कुछ मिल जाए और हमारी झोली में कुछ फल गिर जाए तो अच्छा है उनको इसी इंतजार में रहने दीजिए." बता दें कि मंत्री अशोक चांदना गहलोत गुट के सबसे करीबी मंत्री माने जाते हैं वह सचिन पायलट समर्थकों के हमेशा निशाने पर रहते हैं.


इस्तीफे की बात कहा से आई- चांदना
खेल मंत्री अशोक चांदना ने गुरुवार को बूंदी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पद से इस्तीफा देने के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री तो अशोक गहलोत ही हैं. मंत्री ने कहा कि बात यह थी कि जब 2 पद आ जाएंगे तो किसी के पास दो पद नहीं होना चाहिए. पहली बात तो यह है कि अभी तक दो पद हो ही नहीं है. अभी तक तो मुख्यमंत्री हैं जब अध्यक्ष बनेंगे उसके बाद यह चर्चा चर्चा होगी कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. अगर वह इस्तीफा देते हैं तो उसके बाद ही चर्चा होना चाहिए. खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि पूरे 5 साल ही राजस्थान में उठापटक में निकल गए इसमें किसी को दोषी नहीं कहा जा सकता. दोषपूर्ण बात होगी तो किसी को दोष दिया जाएगा. 


कलेक्टर एसपी संग लगाए चौके-छक्के
बता दें कि खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर बूंदी में थे. यहां उन्होंने खेल संकुल में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी एसपी जय यादव संग क्रिकेट खेल छक्के चौके लगाए. खेल मंत्री अशोक चांदना बैटिंग कर रहे थे जबकि कलेक्टर एसपी बोलिंग कर रहे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे और उत्साह वर्धन होता रहा. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Political Crisis: सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत, अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी पर खत्म होगा सस्पेंस!


इन शर्तों के साथ मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार हैं अशोक गहलोत, सोनिया से मुलाकात के बाद हो सकता है नामांकन