Kota News: कोटा जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां कुछ दिन पहले कोटा में सरपंच के घर करीब 25 लाख रुपये की चोरी हुई थी, वहीं अब कैथून थाना क्षेत्र में एक ही रात में तीन मकानों में दीवार तोड़कर चोरों ने पुलिस गश्त की पोल खोल दी. कोटा के कैथून थाना क्षेत्र के खेड़ली पंड्या गांव में एक ही रात में तीन मकानों में चोरी हुई. बदमाश दीवार तोड़कर अंदर घुसे, फिर अलमारी में रखे जेवर व नगदी लेकर फरार हो गए. चोरी का पता लगने पर ग्रामीणों ने चोरों को ढूढ़ने का प्रयास किया. लेकिन बदमाशों का पता नहीं लगा. पीड़ितों ने ताथेड़ चौकी पर चोरी की शिकायत दी.  
 
वारदात को ऐसे दिया अंजाम 
स्थानीय निवासियों ने बताया कि देर रात दो बजे करीब बदमाशों ने गांव के तीन मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. बदमाश धनपाल के मकान की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और वहां रखी अलमारी का ताला तोड़कर डेढ़ लाख के जेवर, 32 हजार की नगदी चुराकर ले गए. दूसरी घटना रामचरण के यहां हुई, यहां बदमाश छत से अंदर आए. कमरे में सारा सामान अस्त व्यस्त किया, कमरे में रखी 30 हजार की नगदी ले उड़े. तीसरी चोरी छोटू लाल के मकान में हुई, यहां बदमाश मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे, कुछ नगदी व जेवर नहीं मिले तो मकान में रखा 10 किलो घी लेकर फरार हो गए.


बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं
कैथून थाना क्षेत्र में एक ही गांव में हुई चोरी से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोटा शहर के साथ अब चोर ग्रामीण क्षेत्र को भी निशाना बना रहे हैं. शहर में करीब एक दर्जन से अधिक चोरियां हो गईं लेकिन चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.


ये भी पढ़ें


Bharatpur News: शराब पार्टी के दौरान राइफल से की धड़ाधड़ फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस


Udaipur News: 'अगर धंधा करना है तो हर महीने पैसे देने होंगे', ढाबा संचालक से वसूली कर रहे इंस्पेक्टर को एसीबी ने दबोचा