Rajasthan News: राजस्थान को तंबाकू मुक्त (Tobacco Free Rajasthan) करने के लिए लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के निर्देश पर शनिवार को सभी जिलों में महाभियान (campaign) चलाया गया. सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू उत्पाद का इस्तेमाल और बिक्री पर कोटपा एक्ट के तहत रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई की गई. महाअभियान के दौरान एक दिन में 9 लाख 83 हजार 446 चालान काटे गए. तंबाकू नियंत्रण के लिए चलाए गए अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभाला.
कहां और कितने काटे गए चालान
जयपुर संभाग में 1,94,392, बीकानेर संभाग में 81,180, जोधपुर संभाग में 81,104, कोटा संभाग में 2,48,069, अजमेर संभाग में 1,54,333, भरतपुर संभाग में 53,650 और उदयपुर संभाग में 1 लाख 70 हजार 718 चालान की कार्रवाई हुई. उदयपुर जिला अस्पताल में तंबाकू उत्पाद बेचते पाए जाने पर कलेक्टर तारा चंद मीणा ने दुकानदार का चालान किया और पाबंद भी किया. महाअभियान के दौरान शासन सचिव और मिशन निदेशक ने हर घंटे की प्रगति रिपोर्ट ली.
Rajasthan News: राजस्थान के लोगों के लिए खुशखबरी! फ्री दवा और जांचों के लिए आई ये बड़ी खबर
तंबाकू नियंत्रण के लिए महाअभियान
गौरतलब है कि तंबाकू नियंत्रण के लिए 100 दिवसीय कार्य योजना बनाकर अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शनिवार को कई संभागों में बंपर चालान काटे गए. आपको बता दें कि कोटपा एक्ट तंबाकू उत्पाद की बिक्री, इस्तेमाल और रखने के लिए बनाया गया है. स्कूल के 100 गज की दूरी में तंबाकू उत्पाद बेचना मना है. सिगरेट के पैकेट पर 85 प्रतिशत हिस्से में सेवन से संबंधी जानकारी देने, 18 साल के बच्चों को ना देने, दुकानों पर साइनेज लगाना अनिवार्य है. कानून का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने का प्रावधान किया गया है.