Rajasthan News: राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर को पर्यटन हब भी कहा जाता है. अब उदयपुर संभाग पर्यटन क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बाद पर्यटन विभाग ने 10 नए पर्यटन क्षेत्र चिह्नित किए हैं. पर्यटक एडवेंचर के साथ क्रूज में बैठकर जंगल और पहाड़ी की खूबसूरती का लुत्फ ले सकेंगे. पर्यटन क्षेत्र संभाग के वागड़ यानी बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिले में विकसित किए जाएंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग की टीम बांसवाड़ा गई है.
माही डैम के बैक वाटर में चलेगा क्रूज
टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ वागड़ टूरिस्ट सर्किट के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया है. पर्यटन विभाग चयनित स्थलों को टूरिस्ट स्पॉट के हिसाब से विकसित करेगा. पर्यटन विभाग और प्रशासन की टीम ने कड़ाना, मानगढ़धाम, घोटिया अंना, अधूंना, गलियाकोट स्थलों का सर्वे किया. पर्यटकों की सुविधाओं के लिए कैफेटेरिया, मूलभूत संविधाएं गार्डन बनाए जाएंगे. बांसवाड़ा जिले में प्रसिद्ध माही डैम है. विभाग ने माही बांध के बैक वाटर में क्रूज और पहाड़ों के बीच जिप लाइन का प्रस्ताव भी तैयार किया है.
Hanuman Jayanti 2022: दौसा में दो साल बाद खुले मेहंदीपुर बालाजी के कपाट, भक्तों की उमड़ी भीड़
10 नए पर्यटक स्थलों का होगा विकास
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में उदयपुर संभाग के डूंगरपुर और बांसवाड़ा के 10 नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने की घोषणा की थी. सीएम की घोषणा के तहत मानगढ़धाम देवसोमनाथ, बेणेश्वर, गलियाकोट, अर्थना, त्रिपुरा सुदंरी, कड़ाना, माही बजाज सागरा, कागदी पिकअप घोटिया अंबा पर्यटन और धार्मिक स्थलों को मिलाकर वागड़ टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा. 300 किलोमीटर क्षेत्र में फैला माही डैम के बैक वाटर की तुलना केरल से की जाती है.
चारों ओर पहाड़ियां और बीच-बीच में उभरे टापू के लिए प्रदेश सहित देशभर में मशहूर है. वागड़ ट्राइबल कल्चर के लिए भी जाना जाता है. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि मेवाड़ और वागड़ दोनों पर्यटन के लिए बहुत समृद्ध हैं. सीएम गहलोत की घोषणा के हिसाब से वागड़ में काम शुरू कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन की मदद भी ले रहे हैं. सर्वे में हर टूरिस्ट डेस्टिनेशन के हिसाब से होनेवाले कामों की रिपोर्ट तैयारी की जाएगी. पर्यटन की किसी संभावना को छोड़ा नहीं जाएगा. बैक वाटर में क्रूज और पहाड़ी स्थलों पर जिप लाइन का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा.