Kota News: कोटा मंडल की ट्रेनों पर कटनी ने लगाया 15 दिन का ब्रेक, ये साप्ताहिक ट्रेनें हुई रद्द
Indian Railway: कोटा (Kota) मंडल में बारां-कोटा से होकर गुजरने वाली करीब 46 ट्रेनों को 15 दिनों के लिए निरस्त कर दिया गया है. इसलिए यात्रा से पहले आप एक बार इन ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें.
Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) मंडल में बारां-कोटा से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को 15 दिनों के लिए निरस्त कर दिया गया है. यहां जबलपुर जोन की ओर से न्यू कटनी जंक्शन सी केबिन पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई अन्य ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. अब यात्रियों को आगामी 15 दिनों के दौरान विभिन्न स्टेशनों से लम्बी दूरी की यात्रा शुरू करने की योजना बनाने से पहले ट्रेनों की जानकारी अच्छे से लेनी होगी. बता दें कि कोटा मंडल से बड़ी संख्या में धार्मिक यात्रा, देश प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों की यात्रा भारी संख्या में यात्री करते हैं.
रेलवे ने 46 ट्रेनों को किया रद्द
बता दें कि जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल से गुजरने वाली 46 ट्रेनों को निरस्त किया गया है और 12 ट्रेनों का रास्ता बदला गया है. प्रतिदिन चलने वाली सभी ट्रेनों का नियमित परिचालन जारी रहेगा. इसमें बारां से गुजरने वाली 10 ट्रेनों पांच जोड़ी को निरस्त किया गया है और चार ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. हालांकि सभी ट्रेनें साप्ताहिक हैं.
Kota News: 12 फीट लंबा, 200 किलो का वजन, कोटा में पहली बार रेस्क्यू किया गया घड़ियाल
ये साप्ताहिक ट्रेनें की गई निरस्त
जबलपुर, भोपाल व कोटा मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर 19 सितंबर एवं 26 सितंबर और गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग 20 सितंबर एवं 27 सितंबर तक निरस्त कर दी गई है, गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन 19 सितंबर एवं 26 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता 22 सितंबर एवं 29 सितंबर को निरस्त रहेगी, गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग 19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी, गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी, गाड़ी संख्या 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी 22 सितंबर एवं 29 सितंबर को और गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी विशाखापट्टनम 24 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों का बदला रास्ता, यात्रियों को होगी असुविधा
जबलपुर जोन से आने वाली ट्रेनों को निरस्त करने के बाद 16 से 30 सितंबर तक संत्रागाछी-अजमेर का मार्ग बदला गया है. इसी तरह 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अजमेर-संत्रागाछी का भी मार्ग बदला गया है. 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक उदयपुर-शालीमार परिवर्तित मार्ग से होकर गंतव्य को जाएगी और 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शालीमार-उदयपुर ट्रेन का मार्ग बदला गया है. वहीं ट्रेनों का रूट बदलने के बाद कोटा-रूठियाई सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों से सवार होने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा. यहां से मध्यप्रदेश, यूपी से लेकर पश्चिम बंगाल में कोलकाता तक के लिए सीधे ट्रेन मिलने से व्यापारी व विभिन्न प्रदेशों से यहां रोजगार करने वाले लोगों तथा मजदूरों को बेहतर सुविधा मिल रही है.