एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Budget 2022: अंग्रेजी के 10 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1000-1000 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खुलेंगे
Rajasthan Budget News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया. इस दौरन उन्होंने ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक-एक हजार अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने का एलान किया है.
Rajasthan Budget Special 2022: राजस्थान विधानसभा की 15वीं विधानसभा के बजट सत्र में, आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया. उन्होंने यह बजट 23 फरवरी 2022 को बजट सत्र का भाषण ठीक 11 बजे शुरू किया. उन्होंने अपने इस लोकलुभावन बजट के जरिये सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है. वहीं ऐसा पहली बार हो रहा है, जब राजस्थान विधानसभा में आज कृषि बजट भी अलग से पेश किया गया है. वहीं विशेषज्ञ इस बजट को साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तौर पर देख रहे हैं.
शहरी और ग्रामीण शिक्षेत्रों में खोले जायेंगे एक-एक हजार स्कूल
- प्रदेश सरकार के इस कार्यकाल के चौथे बजट में सरकार ने किसानों, बेरोजगारों, युवाओं, महिलाओं और सहित सभी वर्गों के लिए योजनाओं की घोषणाओं की है.
- इस दौरान सीएम ने राज्य के 800 सेकेंडरी स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी में प्रमोट करने की घोषणा की है.
- इसके साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1000-1000 अंग्रेजी मीडियम स्कूलों को खोलने का एलान भी इस बजट में किया है.
- जानकारी के मुताबिक, अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों के शिक्षकों का अलग से कैडर बनाया जाएगा. इसके लिए अंग्रेजी के 10 हजार शिक्षकों की भर्ती भी प्रदेश भर में होगी.
- इतना ही नहीं, रेगिस्तानी जिलों में 200 नए प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे. जबकि जेएलएन मार्ग जयपुर की शिक्षण संस्थाओं को मिलाकर एजुकेशन हब बनेगा.
- इस सब के प्रदेश सरकार ने 250 करोड़ बजट में आवंटित किया है. इस के तहत पोद्दार स्कूल, राधाकृषण लाइब्रेरी एजुकेशन हब के हिस्से होंगे.
पैरा ओलिंपिक पदक विजेताओं को मिलेगी जमीन
- पैरा ओलिंपिक पदक विजेताओं को भी, ओलिंपिक पदक विजेताओं की तरह ही जमीन और दूसरी सुविधाएं दी जाएंगी. वहीं 19 जिलों में 36 गर्ल्स कॉलेज खोलने के अलावा, जयपुर के एचसीएम रीपा में स्टेट रोड सेफ्टी इंस्टीट्यूट खोलने का बजट में प्रावधान किया है. शिक्षा में सुधार के तहत जोधपुर नया केंद्रीय कॉलेज बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement
अविनाश कुमारऑथर, पैरेंट इन एडॉप्शन
Opinion