Rajasthan 10th and 12th Board Exam: सीबीएसई ने बड़े बदलाव करते हुए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में अब डिवीजन और डिस्टिंक्शन नहीं दिए जाने का निर्णय किया है. केंद्रीय माध्यमकि शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी करने से पहले बड़ा बदलाव किया है. बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के नतीजों में डिविजन और डिस्टिंक्शन को खत्म कर दिया है. अब नतीजे में परसेंटेज भी नहीं दिया जाएगा. नई पॉलिसी के तहत स्टूडेंट की सुविधाओं को देखते हुए कई बदलाव किए हैं.
स्टूडेंट्स को नहीं दिए जाएंगे डिवीजन, रैंक या एग्रीगेट मार्क्स
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके तहत 2024 में 10वीं और 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में किसी भी स्टूडेंट्स को डिवीजन, रैंक या एग्रीगेट मार्क्स नहीं दिए जाएंगे. ओवरआल डिवीजन, डिस्टिंक्शन या मार्क्स को एग्रीगेट यानी सभी विषयों में प्राप्त कुल मार्क्स का योग नहीं दिया जाएगा. राजस्थान की बात करें तो रीजन वाइस बच्चे पेपर देते हैं, जिसके तहत ही रिजल्ट को भी जारी किया जाता है. किसी छात्र ने 5 से अधिक विषयों में परीक्षा दी है तो उसे प्रवेश देने वाला इंस्टीट्यूट या एंप्लोयर उसके लिए सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों पर विचार करने का फैसला कर सकता है. हायर एजुकेशन या रोजगार के लिए मार्क्स के प्रतिशत की जरूरत है तो इंस्टीट्यूट या नौकरी देने वाली कंपनी खुद ही मार्क्स की गणना कर सकती है. इसके लिए बोर्ड कोई प्रतिशत या अंक नहीं देगा.
अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए बोर्ड ने यह कदम उठाया
एजुकेशन एक्सपर्ट का कहना है कि मार्क्स को लेकर मची होड़ से बचने और अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए बोर्ड ने यह कदम उठाया है. इससे पहले सीबीएसई ने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के मकसद से मेरिट लिस्ट जारी करने की प्रथा को भी समाप्त कर दिया था.
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से
परीक्षा की बात करें तो सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच होगी. सीबीएसई ने फिलहाल बोर्ड परीक्षों की डेट शीट जारी नहीं की है.
उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने डेटशीट जारी कर दी जाएगी. 10वीं व 12वीं करने के लिए हर साल 35 से 40 लाख स्टूडेंट सीबीएसई में अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं. बोर्ड परीक्षा से उचित समय पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट जारी करेगा. इस बार भी इतने ही स्टूडेंटों का अनुमान लगाया जा रहा है, जिनका रजिस्ट्रेशन होगा.