Rajasthan School Reopening Today: कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी होने के साथ ही राजस्थान (Rajasthan) राज्य सरकाप ने कई पाबंदियों में ढील दी थी. इसी के तहत आज से प्रदेश में 10वीं से 12वीं कक्षा के सभी  सरकारी और प्राइवेट स्कूल भी खुल गए हैं. वहीं कक्षा 6 से 9वीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खोले जाएंगे.  इस दौरान स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के सख्त निर्देश भी दिए गए हैं. चलिए जानते हैं किन गाइडलाइंस का पालन करना होगा. वह सरकार ने दिशा-निर्देशों (Guidelines) में कहा गया है कि छात्रों के पास ऑनलाइन शिक्षा (Online Study) का विकल्प भी रहेगा.


स्कूलों को इन कोविड गाइडलाइंस का पालन करना है अनिवार्य



  • राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

  • प्रोटोकॉल के मुताबिक स्कूल संचालकों को क्लास में दो स्टूडेंट्स के बीच उचित दूरी बनाकर रखनी होगी.

  • स्कूल में प्रवेश के दौरान स्टूडेंट्स के हाथों को सेनेटाइज कराना होगा.

  • सभी छात्र-छात्राओं का मास्क पहन कर स्कूल आना अनिवार्य है

  • स्टूडेंट्स खुद की सेनेटाइज की बोतल लेकर आएंगे.

  • कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी.

  • स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को अपने माता-पिता या अन्य अभिभावकों की लिखित अनुमति दिखाना आनिवार्य है. इसी के बाद स्कूल परिसर में एंट्री दी जाएगी.  


फरवरी के दूसरे हफ्ते में खोले जा सकते हैं छोटे बच्चों के लिए स्कूल


गौरतलब है कि प्रदेश में अभी प्री-पाइमरी और कक्षा 1 से 5वीं तक स्कूल खोले जाने को लेकर फिलहाल कोई निर्णय लिया नहीं गया है. उम्मीद है कि छोटे बच्चों के लिए फरवरी के दूसरे हफ्ते में स्कूल खोले जाने पर फैसला हो सकता है.


ये भी पढ़ें


Schools Re-Opening From Today: इन राज्यों में आज से खुलेंगे स्कूल, इस नियम का पालन किए बिना नहीं हो पाएंगे फिजिकल क्लास में शामिल


Rajasthan Corona News: राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में गिरावट, 7 हजार से कम आए नए केस, 23 की मौत