Rajasthan 10th and 12th School Reopen: कोरोना की तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) में लगातार बढ़ रहे कोविड मामलों के चलते 10 जनवरी से प्रदेश के शहरी क्षेत्र में बंद हुए स्कूल में से सरकार के आदेश पर 10वीं से 12वीं कक्षाएं मंगलवार को खुल गईं. प्रदेश के करीब 20 लाख बच्चों के लिए खोले गए स्कूल में कुछ जगह 50 प्रतिशत तो कुछ जगह उससे भी कम उपस्थिति रही. हालांकि, बुधवार से ये उपस्थिति 70 प्रतिशत तक होने की संभावना है. वहीं, बच्चों को उनके अभिभावकों की अनुमति के बाद बुलाया गया है. साथ ही स्कूलों में भी कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पालन किया जा रहा है.
पीक पर आ गया था कोरोना
उदयपुर जिले की बात करें तो यहां 10वीं से 12वीं तक 1.53 लाख छात्र हैं. प्रदेश में कोरोना पीक पर आ गया था तो सरकार ने 10 जनवरी को शहरी क्षेत्र के स्कूलों को बंद करने में आदेश दिए थे. इसके बाद से ग्रामीण क्षेत्र में तो स्कूल खुले रहे लेकिन शहरी क्षेत्र में बंद थे. प्रदेश में 10वीं से 12वीं तक के करीब 20 लाख छात्र हैं जिसमें से शहरी क्षेत्र के छात्र कम हैं.
खुश नजर आए बच्चे
उदयपुर के सीबीएसई कॉर्डिनेटर विलियम डिसूजा ने बताया कि स्कूलों में पहले दिन 50 प्रतिशत उपस्थिति रही. हालांकि, शुक्रवार से संख्या बढ़ेगी. इसके पीछे कारण है कि अब लगभग सभी छात्रों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. तीन लहर झेलने के बाद सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का खुद ही पालन कर रहे हैं. साथ ही स्कूल में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मास्क और सेनेटाइजर का भी उपयोग कराया जा रहा है. खास बात ये है कि 22 दिन बाद स्कूल खुले तो बच्चे सहित अभिभावक भी खुश नजर आए.
ये भी पढ़ें: