Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं के परीक्षा परिणाम (10th Board Result) में भी छात्रों ने बाजी मारी है. राजस्थान में लगभग 10.66 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी जिनके परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए गए. इस बार 90.49 फीसदी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं. भरतपुर जिले में भी 10वीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने ही बाजी मारी है. भरतपुर (Bharatpur) जिले का कुल परीक्षा परिणाम 89.94 फीसदी रहा है.. भरतपुर में 89.13 फीसदी छात्र सफल रहे जबकि 90 फीसदी से अधिक छात्राएं सफल रहीं.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करते ही जिले के छात्र-छात्राओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई. परिवारों में जहां मिठाइयां बंटनी शुरू हो गई तो आस-पड़ोस के लोग बधाई देने इन स्टूडेंट्स के घर पहुंचने लगे. भरतपुर जिले में कुल 40 हजार 5 सौ 56 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 36 हजार 4 सौ 36 परीक्षार्थी पास हुए हैं. भरतपुर जिले में फर्स्ट डिवीजन में सबसे अधिक छात्र पास हुए हैं. 16 हजार 3 सौ 35 छात्र - छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए जबिक सेकेंड डिवीजन में 13 हजार 8 सौ 55 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इसके अलावा थर्ड डिवीजन से पास होने वालों का आंकड़ा 6 हजार 2 सौ 46 रहा.
परीक्षा परिणाम से लड़कियों ने चौंकाया
भरतपुर जिले में कुल 22 हजार 7 सौ 32 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 20 हजार 2 सौ 61 छात्र उत्तीर्ण हुए है. फर्स्ट डिवीजन में 8 हजार 8 सौ 30 छात्र रहे तो सेकेंड डिवीजन से 7 हजार 7 सौ 5 छात्र उत्तीर्ण हुए और 3 हजार 7 सौ 26 छात्र थर्ड डिवीजन पास हुए. छात्राओं की बात करें तो भरतपुर जिले में 17 हजार 8 सौ 24 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इनमें 16 हजार एक सौ 75 लड़कियां पास हुईं. फर्स्ट डिवीजन से 7 हजार 5 सौ 5 लड़िकयां पास हुई है जबकि सेकेंड डिवीजन से 6 हजार एक सौ 50 पास हुईं. 2 हजार 5 सौ 20 छात्राएं थर्ड डिवीजन से पास हुई हैं. राज्य में कुल 90.75 फीसदी लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं. लड़कियों को मिली सफलता से उनके माता-पिता भी बेहद खुश हैं.
ये भी पढ़ें-Bharatpur: भरतपुर में किन्नरों को आ रहा हफ्ता वसूली का कॉल, 50 हजार महीना न देने पर जान से मारने की धमकी