Rajasthan Government Girl Education: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) की तरफ से बालिका शिक्षा (Girl Education) को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य किए जा रहा हैं. इसी में एक योजना के तहत 10वीं पास करने वाली छात्रा को 3000 रुपए दिए जा रहे हैं, इसके लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं. जो छात्राएं इस प्रोत्साहन राशि की श्रेणी में आ रही हैं वो नियमानुसार आवेदन कर सकती हैं. शिक्षा विभाग (Education Department) के अधिकारियों ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (Ajmer) की कक्षा 10 व प्रवेशिका परीक्षा-2020 में 75 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार (Gargi Award) दिया जाता है. इसकी किश्त देने के लिए छात्राओं को शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल शुरू कर दिया गया है. आवेदन 10 मार्च तक किया जा सकता है.
पोर्टल पर आवेदन कर सकती हैं छात्राएं
गार्गी पुरस्कार के लिए सत्र 2019-20 में कक्षा 10 उत्तीर्ण छात्राएं वर्तमान में अध्ययनरत विद्यालय या स्वयं के स्तर से पोर्टल पर आवेदन कर सकती हैं. ये पुरस्कार हर साल बसंत पंचमी को मिलता है. प्रदेश के साथ-साथ जिले की होनहार बेटियों को इस वर्ष बसंत पंचमी पर मिलने वाले गार्गी सम्मान से वंचित रहना पड़ा था. ये पुरस्कार पिछले साल भी नहीं मिल पाया था.
Rajasthan: रोबोट बॉडी की स्मेल से पता लगा सकेगा बीमारी, इलाज को लेकर भी मिलेगी अहम जानकारी
ये है गार्गी योजना
गार्गी योजना के अनुसार बालिकाओं को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि छात्राएं किसी भी समस्या के कारण अपनी पढ़ाई को ना छोड़ें. गार्गी पुरस्कार योजना 2022 का लाभ माध्यमिक बोर्ड परीक्षा पास करने वाली छात्राओं को मिलेगा जिनके 75 प्रतिशत से अधिक अंक होंगे. इसके अंतर्गत 10वीं कक्षा में जिन छात्राओं के 75 प्रतिशत से अधिक अंक आएंगे उन बालिकाओं को 3 हजार रुपये की राशि दी जाएगी और 12th बोर्ड में भी 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक आते हैं तो उन्हें भी 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी. जिन छात्राओं के 10th या 12th में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक आएंगे वो योजना का लाभ लेने के लिए Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.
ये दस्तावेज हैं जरूरी
- बालिका का आधार कार्ड.
- बैंक के खाता का विवरण.
- मोबाइल नंबर.
- पासपोर्ट साइज फोटो.
- राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र.
- भामाशाह कार्ड.
- छात्रा के पास स्कूल द्वारा प्रमाणित लिखित दस्तावेज होना चाहिए.
- राजस्थान माध्यमिक बोर्ड परिषद द्वारा जारी किया गया 10th तथा 12th का सर्टिफिकेट.
ये भी पढ़ें: