एक्सप्लोरर
उदयपुर की बेटी को विज्ञान में मिले 99%, पिता की तरह न्याय के क्षेत्र में जाने का है सपना
Rajasthan Board Results: उदयपुर जिले की रहने वाली भूमिका राणावत ने विज्ञान विषय ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. भूमिका ने बताया कि कैसे उसने परीक्षा की तैयारी की थी.
![उदयपुर की बेटी को विज्ञान में मिले 99%, पिता की तरह न्याय के क्षेत्र में जाने का है सपना Rajasthan 12 Board Result 2024 Udaipur Bhumika Ranaut got 99 percent marks in Science ANN उदयपुर की बेटी को विज्ञान में मिले 99%, पिता की तरह न्याय के क्षेत्र में जाने का है सपना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/d943ae46bd4751c9c9ae4829125910cc1716218564877340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेटी भूमिका राणावत का मुंह मीठा कराते हुए पिता शैलेंद्र सिंह राणावत
Source : विपिन सोलंकी
Rajasthan Board Results: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 20 मई को 12वीं बोर्ड के तीनों संकायों के परिणाम घोषित किये हैं. परिणाम घोषित होने के बाद अलग-अलग जगहों से छात्रों के जश्न मनाने की बाते सामने आ रही है. साथ ही प्रतिशत भी सामने आ रहे हैं. ऐसे ही उदयपुर जिले की एक बेटी ने विज्ञान विषय ने 99% प्रतिशत प्राप्त किए हैं.
यही नहीं एक विषय में तो 100 में से 100 नंबर मिले हैं. परिणाम घोषित होते ही परिवार सदस्यों ने खुशिया मनाई और मुंह मीठा किया. विज्ञान विषय में इतने प्रतिशत मिलने पर सभी चौंक भी गए हैं.
पिता कस्बे की कोर्ट में है वकील
जिस मेवाड़ की बेटी की हम बात कर रहे हैं. उसका नाम है भूमिका राणावत. भूमिका उदयपुर जिले के फतहनगर कस्बे के विशनपुर की रहने वाली है. वहीं के एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही है. भूमिका के पिता शैलेंद्र सिंह राणावत मावली की कोर्ट में वकील है. चौंकाने वाली बात यह है कि भूमिका को बायोलॉजी विषय ने 100 में 100 नंबर मिले हैं. वहीं अन्य फिजिक्स, केमेस्ट्री और इंग्लिश में 99, वहीं हिन्दी में 98 नंबर मिले हैं.
![उदयपुर की बेटी को विज्ञान में मिले 99%, पिता की तरह न्याय के क्षेत्र में जाने का है सपना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/8e5939ddee86489211e21d03422a58bd1716219314256340_original.jpg)
यह तरीका अपनाया पढ़ाई का और यह है सपना
भूमिका ने एबीपी से बात करते हुए कहा कि ऐसी कोई प्लानिंग नहीं पढ़ने की लेकिन जब भी पढ़ती थी मन लगाकर पढ़ती है. बिलकुल कंसिस्टेंसी से पढ़ाई करती थी. एक दिन में 7 से 8 घंटे करती थी. भूमिका ने यह भी बताया कि विषय विज्ञान लिया है, लेकिन सपना न्यायिक क्षेत्र में जाने का है. इसके बाद अब राजस्थान जुडीशियल सर्विसेस की तैयारी करुंगी. भूमिका ने इस लक्ष्य प्राप्ति का श्रेय गुरु और माता पिता तो दिया, क्योंकि इसमें परिवार का बहुत सपोर्ट मिला.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)