Rajasthan 12 year old Boy Murder: जोधपुर (Jodhpur) जिले के पीपाड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गई थी. बच्चे की हत्या कर उसके शव (Dead Body) को जमीन में दफना दिया गया था. हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कायल ने पुलिस थाना, स्पेशल टीम के साथ साइबर सेल की टीम बनाई. ब्लाइंड मर्डर का जल्द से जल्द पर्दाफाश कर अपराधियों को पकड़ने में कार्रवाई शुरू की गई. टीम ने मात्र 8 घंटे में बच्चे की हत्या का पर्दाफाश कर दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है.


पुलिस जांच में खुलती चली गई परतें
दरअसल, 3 फरवरी को रात करीब 9 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि सचिन गांव में समदड़ी नदी पर एक बच्चे का शव पड़ा है, जिसके पैर जमीन से बाहर नजर आ रहे हैं. बच्चे की पहचान नरेश पुत्र कलाराम के रूप में हुई. इसी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो मामले की परतें खुलती चली गईं. पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संतोष पत्नि राजूराम देवासी निवासी साथीन थाना पीपाड़ शहर की भूमिका संदिग्ध लगी.


सामने आया प्रेम प्रसंग का मामला
पुलिस ने संतोष से पूछताछ की तो पता चला कि, नरेश अपने नाना गोरधन राम देवासी के घर साथीन में रहता था. लड़के के मामा दिनेश और आरोपी महिला के बीच प्रेम प्रसंग था. दिनेश का मुकलावा 12 फरवरी 2022 को होने वाला था, संतोष इसी वजह से नाराज थी. संतोष ने मुकलावे की रस्म को रुकवाने के लिए दिनेश के भांजे नरेश का कत्ल कर दिया. संतोष दिनेश के साथ अपना घर बसाना चाहती थी. इसी के लेकर उसने नरेश को अपने घर बुलाया और ओढ़नी से मुंह बांधकर कुंट (धारदार हथियार) से निर्मम हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Night Curfew: राजस्थान में पूरी तरह समाप्त हुआ नाइट कर्फ्यू, यहां भी मिली लोगों को छूट  


जानें किसने कहा- राजस्थान में BJP की सरकार बनने तक नहीं खाऊंगा रात का खाना, ना ही पहनूंगा साफा