Jodhpur में हैं 1274 राशन की दुकानें, 2 लाख क्विंटल अनाज लाभर्थियों को किया जाता है वितरित...ये है बड़ी बात
Rajasthan के जोधपुर में 1274 राशन की दुकानें हैं जहां से 2 लाख क्विंटल अनाज लाभर्थियों वितरित किया जाता है. राशन की ये दुकानें ब्लॉक एवं ग्राम पंचायतों में भी हैं.
Rajasthan Ration Card: राजस्थान (Rajasthan) में राशन कार्ड (Ration Card) धारकों को राशन का सामान सरकारी दुकान यानी उचित मूल्य की दुकान से मिलता है. खाद्य विभाग (Food Department) ने राशन वितरण प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से ब्लॉक एवं ग्राम पंचायतों में राशन की दुकान की व्यवस्था की है. देश में वन नेशन वन कार्ड लागू हो चुका है और इस योजना के तहत देश भर में कहीं पर भी रहने वाला व्यक्ति किसी भी राज्य या जिले में जाकर अपने राशन कार्ड से अनाज ले सकता है.
जोधपुर में 1274 राशन की दुकानें हैं
राशन की दुकान पर राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य में राशन मिलता है. ये ऐसी दुकानें होती हैं जिसके जरिए सरकार की ओर से आवश्यक वस्तु अधिनियम धारा 3 के तहत उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं दी जाती हैं, इसके लिए दुकानदार को लाइसेंस दिया जाता है. ये लाइसेंस सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनुरूप दिया जाता है. जोधपुर में 1274 राशन की दुकानें हैं जहां से 2 लाख क्विंटल अनाज लाभर्थियों वितरित किया जाता है.
जरूरत की सामग्री को 2 कैटेगरी में बांटा गया है
राशन की दुकान पर मिलने वाली जरूरत की सामग्री को 2 कैटेगरी में बांटा गया है. इसी के अनुसार ही राशन में मिलने वाली सामग्री उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर दी जाती है. राजस्थान में 1,04,79,098 राशन कार्ड हैं, इन राशन कार्डों पर लाभ पाने वाले लाभार्थी उपभोक्ताओं की संख्या 4,34,32,299 के कारीब है. राशन की दुकानों पर केवल अनाज ही उचित मूल्य पर लाभार्थियों को नहीं मिल रहा है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY)के तहत 2020 में कोरोना काल के दौरान राशन की दुकान से चने की दाल, चना प्रति राशन कार्ड एक किलो फ्री दिया गया.
- एनएफएसए (NFSA)रेगुलर
अंत्योदय कार्ड (पीला राशन कार्ड) धारक के लाभार्थी उपभोक्ताओं को 35 किलो अनाज 1 रुपए प्रति किलो की दर से दिया जाता है.
- बीपीएल स्टेट (BPL)बीपीएल कार्ड
प्रति व्यक्ति प्रति यूनिट 5 किलो अनाज 1 रुपए प्रति किलो की दर से दिया जाता है.
- अन्य व एपीएल (APL) कार्ड धारक
प्रति व्यक्ति व प्रति यूनिट 5kg ₹2 की दर से दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: