Rajasthan Board Exam: 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू, इन एग्जाम सेंटर पर रहेगी खास नजर
Rajasthan 12th Board Exam: नकल के प्रकरण को रोकने के लिए 6 फ्लाइंग टीम बनाई गई हैं. परीक्षा का समय सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक रहेगा.
![Rajasthan Board Exam: 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू, इन एग्जाम सेंटर पर रहेगी खास नजर Rajasthan 12th Board Exam 2023 starts from today know time table Ashok Gehlot BD Kalla Jaipur Jodhpur ann Rajasthan Board Exam: 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू, इन एग्जाम सेंटर पर रहेगी खास नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/e8aba2de4918374c4c69ced6397321f41676948769133634_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan 12th Board Exam 2023: राजस्थान में सीनियर हायर सेकेंडरी की परीक्षा आज से शुरू हो रही है, जो 12 अप्रैल तक चलेगी. इस साल प्रदेशभर में 12वीं की परीक्षा के लिए 10 लाख 68 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बोर्ड ने इन स्टूडेंट्स के लिए कुल 6081 परीक्षा सेंटर बनाए हैं.
परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से की जाएगी. एग्जाम का समय सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक रहेगा. एग्जाम सेंटर पर एग्जाम सुचारू व शांतिपर्ण करवाने के लिए हर जिले में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जो सुबह 7:00 बजे से रात को 9:00 बजे तक काम करेगा.
CCTV से होगी निगरानी
बता दें कि आज पहला एग्जाम साइकोलॉजी का होगा. सीनियर हायर सेकेंडरी की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. वहीं नकल को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए गया है. इसके अलावा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील एग्जाम सेंटर को चिन्हित किया गया है और यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
एग्जाम सेंटर की होगी वीडियोग्राफी
जिला शिक्षा अधिकारी इंसाफ अली जेई ने बताया कि जोधपुर में 326 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में 15 संवेदनशील व 11 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों को चयनित किया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. साथ ही संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जिसकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी. सीनियर हायर सेकेंडरी के जोधपुर में 53343 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
बनाईं 6 फ्लाइंग टीम
वहीं नकल के प्रकरण को रोकने के लिए 6 फ्लाइंग टीम बनाई गई हैं. परीक्षा का समय सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक रहेगा. निर्देशित किया गया है कि परीक्षा शुरू होने से खत्म होने तक एग्जाम की एक्टिविटी की निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट को गोपनीय रुप से जिला शिक्षा अधिकारी को सुपुर्द करनी होगी. उस रिपोर्ट को अजमेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेजा जाएगा. परीक्षा के दौरान नकल करने वालों पर नकल प्रकरण बनाने के लिए आदेश दिए गए हैं.
शिक्षा अधिकारी जेई ने बताया कि 9 मार्च को सीनियर हायर सेकेंडरी की पहली परीक्षा शुरू होगी. गुरुवार को मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए जोधपुर में एक सेंटर है. जहां पर 9 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)