Rajasthan Holidays: नवंबर में सरकारी कर्मचारियों की इतने दिन रहेगी छुट्टी, स्कूलों में भी होगा अवकाश
Government Holidays: राजस्थान में नवंबर का महीना छुट्टियों की भरमार लेकर आया है. यह विशेषकर स्कूली बच्चों के लिए काफी राहत लेकर आया है जब उनके लिए मध्य अवधि की छुट्टी घोषित की गई है.
Jaipur News: राजस्थान (Rajasthan) में नवंबर महीने के लिए सरकारी छुट्टियों की घोषणा हो गई है जिससे कामकाजी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. सरकारी कर्मचारियों के अलावा स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी नवंबर में कई छुट्टियां मिलेंगी. दरअसल इस महीने दीपावली (Diwali), गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) के अलावा मतदान भी है. राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. ऐसे में राजस्थान में कई छुट्टियां पड़ रही हैं. जानकारी के अनुसार 13 दिन सरकारी छुट्टी होने वाली है. इसी बीच स्कूलों में मध्य अवधि की छुट्टी भी रहेगी.
खास बात यह है कि इस साल दीपावली समेत 13 दिन की एक साथ छुट्टी मिलने के कारण ना केवल बच्चों को बल्कि शिक्षकों को भी राहत मिलेगी. 13 दिन की छुट्टी एक साथ पड़ने के कारण दूरस्थ जिलों में पोस्टेड शिक्षकों ने फेस्टिवल सीजन में अपने परिवार के संग घूमने-फिरने का भी प्लान एडवांस में बना लिया है. इसके साथ ही बैंकों की भी छुट्टियां घोषित की गई हैं. सरकारी बैंकों में अलग और निजी बैंकों के लिए अलग दिन छुट्टियां घोषित की गई हैं.
स्कूलों में मध्यावधि का अवकाश
स्कूलों में 7 नवंबर से 19 नवंबर तक मध्यावधि अवकाश रहेगा. इसी बीच 12 नवंबर को दीपावली की छुट्टी है. 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा की छुट्टी रहेगी. 15 नवंबर को भाईदूज का अवकाश रहेगा. 25 मतदान और 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती की छुट्टी रहेगी. सरकारी स्कूलों में जो गाइडलाइन जारी किए गए हैं. जिसके अनुसार इन छुट्टियों को तय किया गया है.
बच्चों के लिए दीपावली की छुट्टी के बाद दिसंबर में भी शीतकालीन अवकाश शुरू होने वाला है. यह अवकाश परीक्षा के समाप्त होते ही शुरू हो जाएगा. इस लिहाज से स्कूली बच्चों पर नवंबर और दिसंबर में पढ़ाई का बोझ थोड़ा कम होने जा रहा है. राज्य में 24 दिसंबर से स्कूलों में विंटर वेकेशन शुरू होने वाला है.