Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के पूर्वी भाग में कई स्थानों पर भारी बारिश हुई, जबकि पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. आपदा राहत और प्रबंधन विभाग (Disaster Management & Relief Department) के मुताबिक, पिछले दो दिनों में राज्य में बारिश और तूफान से कुल 13 लोगों की मौत हुई है. टोंक (Tonk) में दस और अलवर (Alwar), जयपुर (Jaipur) और बीकानेर (Bikaner) में एक-एक मौत दर्ज की गई.


भीलवाड़ा मंडल में 11 सेंटीमीटर बारिश दर्ज


पिछले 24 घंटों में भीलवाड़ा (Bhilwara) मंडल में 11 सेंटीमीटर, हनुमानगढ़ (Hanumangarh) के रावतसर में छह सेंटीमीटर, सीकर (Sikar) के फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ और चूरू (Churu) के तारानगर में पांच-पांच सेंटीमीटर, अलवर के थानागाजी, श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) के करनपुर, हनुमानगढ़ के नोहर, चूरू के रतनगढ़ और राजगढ़ में चार-चार सेंटीमीटर, झंझनू (Jhunjhunu) के सीकर, उदयपुरवटी और चिड़ावा, भीलवाड़ा के बनेरा और अजमेर (Ajmer) के टाटगढ़ में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.


जून से सितंबर तक 96 फीसदी बारिश का अनुमान


साथ ही, इस अवधि के दौरान कई अन्य स्थानों पर एक से तीन सेंटीमीटर के बीच बारिश दर्ज की गई. बता दें फिलहाल राजस्थान में झमाझम बारिश का ये सिलसिला जारी रहेगा. इस बीच, मौसम विभाग ने जून से सितंबर तक मानसून के मौसम में औसतन 96 फीसदी बारिश के साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने का अनुमान जताया है. साथ ही मौसम विभाग की ओर से जून के महीने में राजस्थान के अधिकांश इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया गया है. यानी आने वाले महीने मेंं राजस्थान में लोगों को गर्मी से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. जून के महीने में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.


Harihar Arya Story: 3 फीट के हरिहर आर्य ने अब तक पांच हजार गायों को बचाया, 40 परिवारों की कराई हिंदू धर्म में वापसी