Rajasthan Pratapgarh 13 Year Old Rape Victim: राजस्थान (Rajasthan) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 13 साल की रेप पीड़िता बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया है. इस घटनाक्रम में बड़ी बात ये रही कि पुलिस आरोपियों तक डीएनए (DNA) रिपोर्ट के माध्यम से पहुंची. बालिका ने बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद 2 आरोपी पकड़ में आए और वो भी नाबालिग निकले. अब पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.


हॉस्पिटल पहुंचे तो पता चला 8 माह का गर्भ है
बालिका दादी के साथ गांव में रहती थी. दादी गांव के घरों में काम करने जाती थी और पिता मंदसौर में मजदूरी करते हैं. जनवरी की शुरुआत में बालिका के पैर जलने पर मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के राजकीय अस्पताल में दिखाने ले गए. डॉक्टरों ने बालिका का पेट फूला हुआ देखा तो उन्हें संदेह हुआ. उन्होंने बालिका की सोनोग्राफी की तो पता चला कि बालिका 8 महीने की गर्भवती है. डॉक्टरों ने मंदसौर के वायडी नगर पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने बालिका के साथ रेप की जीरो नंबर की एफआईआर काटकर 2 जनवरी 2022 को प्रतापगढ़ कोतवाली पुलिस को भेज दी. इस बीच बालिका ने नवजात को जन्म दिया.


किसी को पता नहीं था रेप किसने किया
एसपी डॉ अमृता दुहान ने बताया कि जब बालिका और परिजनों से बात की तो कोई भी ये नहीं बता पा रहा था कि बालिका के साथ वारदात कब हुई और किसने की. इस पर पुलिस ने अपने स्तर पर जांच की. बालिका की दादी जहां काम करती थी वहां मामले से जुड़े 10 परिचितों के डीएनए जांच कर नवजात के डीएनए से मिलान किया लेकिन मैच नहीं हुआ, इसमें एक बाल अपचारी भी शामिल था. इसके बाद बाल अपचारी के छोटे भाई का डीएनए लेकर नवजात के डीएन से मिलाया किया गया जो मैच हो गया. इस पर उसे और उसके बड़े भाई दोनों को 25 मार्च को डिटेन कर बाल सुधार गृह भेज दिया, क्योंकि दोनों ने बालिका से रेप किया था.


ऐसे चली केस की जांच
प्रतापगढ़ कोतवाली थाना अधिकारी रवींद्र सिंह ने बताया कि बालिका और परिजनों की समस्या को देखते हुए पुलिस ने अपने स्तर पर ही मामले की जांच को आगे बढ़ाया. इसमें सिविल ड्रेस में महिला कांस्टेबल और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई. बालिका को न्याय दिलाने के लिए पुलिस अपनी जांच करती रही. इस दौरान बालिका ने कोर्ट में अपने 164 के बयान दिए. इसमें एक परिचित बाल अपचारी पर रेप का संदेह जाहिर किया. पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया एक 16 और दूसरा 17 साल का है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan के इस जिले में फैली संक्रामक बीमारी, बच्चों की हथेलियों से निकल रहा खून, मिले 35 मरीज


Rajasthan News: राजस्थान के 375 गांव में गर्मी की दस्तक के साथ गहराने लगा पेयजल संकट, प्रशासन ने तैयार किया एक्शन प्लान