Rajasthan PG Medical Seat: राजस्थान में मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राजस्थान सरकार की मांग मानते हुए पाली और अजमेर के लिए पीजी की 162 सीटों को स्वीकृत कर दिया है. पिछले कई वर्षों से पीजी सीट की मांग हो रही थी. राजस्थान में दो मेडिकल कॉलेज महाविद्यालय पाली के लिए पीजी को 156 सीटें और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर को सुपर स्पेशलिटी की 6 अतिरिक्त सीटें स्वीकृत कर दी गई हैं. पहली बार राजमेस के तहत संचालित किसी भी कॉलेज में पीजी सीटों की स्वीकृति मिली है. बजट पेश होने से पहले सरकार के लिए राहत भरी खबर है. राजस्थान के छात्रों को पीजी करने प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
12 में से 5 मेडिकल कॉलेज शुरू
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि प्रदेश सरकार की घोषणा के क्रम में अब तक 12 मेडिकल कॉलेज में से 5 शुरू किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों का संचालन पूरी क्षमता और बेहतर प्रबंधन के साथ किया जा रहा है. इसी का परिणाम है कि पीजी सीटों के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार से तत्काल मंजूरी मिली है. मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि प्रदेश में पीजी की सीटें बढ़ने से आमजन को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा. राज्य और केन्द्र सरकार ने 193 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि का प्रावधान किया है.
पीजी सीटों की जानिए डिटेल्स
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग टी रविकांत ने बताया कि पाली मेडिकल कॉलेज में एनाटोमी, फिजियोलॉजी, बायो केमेस्ट्री, फोरेंसिक मेडिसिन, डरमेटोलॉजी, साइकेट्री, ऑफथैल्मोलॉजी, ईएनटी एवं रेस्पिरेटरी मेडिसिन की 5-5, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन तथा रेडियो डायग्नोसिस की 7-7, गायनेकोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स तथा पिडियाट्रिक्स की 9-9, पैथोलॉजी एवं एनेस्थीसिया की 11-11 और जनरल सर्जरी एवं जनरल मेडिसिन की 17-17 पीजी की सीटें स्वीकृत हुई हैं.
Rajasthan: चुनावी साल, OPS नहीं बन रहा ढाल, सरकारी कर्मचारी 1 मार्च से करेंगे हड़ताल