Suryanagari Express News: नए साल के दूसरे ही दिन देश में बड़ा हादसा घटित हुआ है. राजस्थान (Rajasthan) में पाली (Pali) के पास ट्रेन संख्या 12480 सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 कोच सोमवार तड़के पटरी से उतर गए. घटना अलसुबह तीन बजकर 27 मिनट पर राजकियावास और बोमदरा के बीच घटित हुई. बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर (Jodhpur) जा रही इस ट्रेन में सैकड़ों पैसेंजर्स के बीच 168 स्काउट और गाइड भी सवार थे, जो बाल-बाल बचे हैं.


ट्रैक्टर-बसों में पहुंचाया जंबूरी स्थल
राष्ट्रीय जम्बूरी के पाली प्रभारी बाबू सिंह राजपुरोहित ने बताया कि ट्रेन में महाराष्ट्र राज्य के 133 और तेलंगाना राज्य के 35 स्काउट और गाइड सवार थे. सभी 168 स्टूडेंट सुरक्षित हैं. यह सभी पाली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग लेने जा रहे थे. सभी स्काउट और गाइड को एकत्रित कर ट्रेक्टर और बसों के माध्यम से जम्बूरी स्थल पहुंचाया गया है. 


आपको बता दें कि पाली में आगामी 4 जनवरी से 10 जनवरी तक 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी (National Scout Guide Jamboree) का आयोजन होने जा रहा है. इस जम्बूरी में 400 विदेशियों समेत देशभर के विभिन्न राज्यों से करीब 35 हजार स्काउट (Scout) और गाइड (Guide) भाग लेंगे.


प्रशासन ने ली राहत की सांस
ट्रेन में बड़ी संख्या में बच्चे सवार होने की खबर से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. गनीमत रही कि किसी बच्चे को चोट नहीं आई. कहते हैं जाको राखे साईयां मार सके ना कोय. बच्चों के सुरक्षित होने की खबर मिलने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. यदि बच्चों वाली बोगी को नुकसान होता तो शायद कई घर प्रभावित हो जाते.


राष्ट्रपति करेंगी जम्बूरी का उद्घाटन
पाली जिले के रोहट में 4 जनवरी से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जम्बूरी के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) मुख्य अतिथि होंगी. राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) अध्यक्षता करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और भारत स्काउट गाइड के अध्यक्ष अनिल जैन बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे. मुख्य समारोह 4 जनवरी को दोपहर 3.15 बजे शुरू होगा.


ये भी पढ़ें


Pali Rail Accident: पाली में हुए रेल हादसे की अश्विनी वैष्णव कर रहे हैं मॉनिटरिंग, रेलवे के आला अधिकारियों को दिए निर्देश