Rajasthan IAS Transfer Latest News: राजस्थान में 22 आईएएस अफसरों के तबादल कर दिया गया है. इसमें 8 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. इस सूची में 6 जिलों के कलक्टर भी बदले गए हैं. इसके अलावा 58 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया है, इसमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं.
प्रदेश सरकार ने हालिया दिनों ब्यूरोक्रेसी में कई बड़े फेर बदल किए हैं. भजनलाल शर्मा सरकार ने इस महीने यानी सितंबर माह में दूसरी बार बड़े स्तर पर अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया है. इससे पहले 5 सितंबर को भी प्रदेश में 108 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था, जिसमें 12 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए थे.
पूर्व सीएम ने तबादले पर खड़े किए थे सवाल
बीते कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार के जरिये अधिकारियों के किए गए तबादले पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट एक संदेश में लिखा था कि प्रदेश में ट्रांसफर का इतंजार कर रहे अधिकारी असमंज की स्थिति में हैं.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष में रहने के दौरान बीजेपी के नेता अधिकारियों की नियुक्ति पर सवाल खड़ करते थे, हालांकि प्रदेश में बीजेपी सरकार के 8 महीने बीतने के बावजूद इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ, इससे ये जाहिर होता है कि उनकी सरकार नियुक्तियां सही की थीं.
386 अधिकारियों का हो चुका है तबादला
इसके बाद प्रदेश लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यभार में फेरबदल हुए हैं. इस माह के शुरुआती एक हफ्ते के अंदर लगभग पांच सौ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. 6 सितंबर को राजस्थान सरकार ने 386 आरएएस अधिकारियों का तबादला कर बड़े स्तर पर सर्जरी के संकेत दिए थे. इस सूची में बड़े पैमाने पर सहायक कलेक्टर के साथ अन्य विभागों में तैनात अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था.
जून-अगस्त में भी बड़े स्तर पर तबादले
इसी तरह अगस्त माह में राजस्थान विभाग सत्र खत्म होने बाद भी भजनलाल सरकार कई अधिकारियों का तबादला कर दिया था, जिसमें भारतीय पुलिस सेवा के 7 अधिकारियों का तबादला किया गया था. इसके साथ 17 आरएएस अधिकारियों के साथ 6 राजस्थान पुलिस सेवा अधिकारियों का भी तबादला किया गया था. इस सूची में एक आईएएस और एक आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
राजस्थान में बजट सत्र से पहले भी भजनलाल सरकार के निर्देश पर 81 आईएएस अधिकारियों का तबादल कर दिया गया था. कार्मिक विभाग की तरफ से 19 जून को जारी सूची में पांच डीएस पदोन्नत कर उन्हें वरिष्ठ डीएस बनाया गया था. इसके अलावा एक अतिरिक्त निजी सचिव, 22 एएस, 31 एसओ और 21 डीएस का तबादला कर दिया गया था. इस दौरान एक निजी सचिव एपीओ की भी पोस्टिंग दी गई थी.
ये भी पढ़ें: भजनलाल सरकार ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस, राजस्थान में 22 IAS और 58 IPS अफसरों का ट्रांसफर