National Clean School Award: राजस्थान में अजमेर संभाग (Ajmer Division) की दो स्कूलों को राष्ट्रीय स्तर का स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार मिला. भारत सरकार की ओर से दिल्ली (Delhi) के आकाशवाणी भवन में आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किए गए. राष्ट्रीय श्रेणी में 5 और समग्र श्रेणी में 34 स्कूलों समेत कुल 39 स्कूलों को सम्मानित किया गया.
इन बिंदुओं को ध्यान में रखकर मिला पुरस्कार
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अजमेर संभाग के दो राजकीय विद्यालयों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रदान किया गया. इनमें टोंक जिले के देवली की स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, पनवाड़ और भीलवाड़ा जिले की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगापुर को यह पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने राजस्थान राज्य परियोजना निदेशक और राजस्थान शिक्षा परिषद आयुक्त डॉ. मोहन लाल यादव को यह पुरस्कार प्रदान किया गया. विद्यालयों का चयन पेयजल व्यवस्था, शौचालय सुविधाएं, हाथ धोने की व्यवस्था, सौर ऊर्जा, आकर्षक विद्यालय परिसर जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं के आधार सम्मानित किया गया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया था अवॉर्ड
बूंदी जिले के खेरूणा गांव ने पूरे देश में मिसाल पेश की था. गांधी जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय स्वच्छता अवार्ड देकर सम्मानित किया था. स्वच्छ भारत मिशन के प्रथम मॉडल ओडीएफ प्लस में 6 बिंदुओं पर सम्मान मिला था. बूंदी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, पंचायत समिति बूंदी की विकास अधिकारी जगजीवन, स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक निजामुद्दीन और ग्राम पंचायत रामनगर की सरपंच बबीता बाई ने अवार्ड हासिल किया था. स्वच्छ भारत मिशन के द्वितीय चरण में ग्राम पंचायत रामनगर को ओडीएफ प्लस बनाया गया था. रामनगर ओडीएफ प्लस राजस्थान में पहली ग्राम पंचायत है. इसमें विभाग की ओर से छह मिनट की डॉक्यूमेंट्री बनाकर राज्य सरकार के जरिए केन्द्र सरकार को भिजवाई गई थी.