Rajasthan News: भारत-पाक सीमा के पास 2 दो तस्कर गिरफ्तार, ड्रोन के जरिये हेरोइन की खेप लेने आये थे
Sri Ganganagar BSF Action: बीएसएफ ने तस्करों की लोकेशन का पता लगाया और उनका पीछा शुरू कर दिया. तस्करों के पास मिली हेरोइन का वजन 5 से 6 किलो तक हो सकता है. अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है.
Indo-Pak Border Smuggling: पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से सटे भारत-पाक सीमा के रास्ते से पाकिस्तान से मादक पदार्थों की खेप ड्रोन के जरिये तस्करों को भेजी जा रही है. 2023 की शुरुआत के जनवरी महीने में मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के मामले तेजी से बढ़ने लगे. बीती रात गंगानगर जिले बीएसएफ ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
दोनों तस्कर श्रीगंगानगर इलाके में हेरोइन की डिलीवरी लेने आए थे. इसकी जानकारी मिलते ही बीएसएफ ने तस्करों की लोकेशन का पता लगाकर उसे जिले के रायसिंहनगर सीमा क्षेत्र में 5 के पास गिरफ्तार किया. दिनभर बीएसएफ और पुलिस की टीम कार्य में जूटी रही. बीएसएफ ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. इस पर बीएसएफ और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. हालांकि अभी तक तस्करों के अन्य साथी का पता नहीं मिल पाया है. अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है.
बीएसएफ के जवानों ने कार पर फायरिंग की
बीएसएफ को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर इलाके के गांव पांच एफडी बॉर्डर के पास शनिवार देर रात तस्कर मादक पदार्थ हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए आने वाले हैं. इस पर बीएसएफ ने तस्करों की लोकेशन का पता लगाया और उनका पीछा शुरू कर दिया. बीएसएफ के जवान तस्करों की गाड़ी के पास पहुंचे और कार रोकने की कोशिश की, लेकिन कार में सवार तस्कर कार को तेज गति से भगाने लगे.
इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने कार पर फायरिंग की, जिससे तस्कर घबरा गए और उतरकर भागने लगे. ऐसे में बीएसएफ के जवानों ने दो तस्करों को धर दबोचा और उनसे पूछताछ की जा रही है.
बीएसएफ की ओर से इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस अलग हो गई. तस्करों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बॉर्डर सूत्र के पास बसे इस गांव के इलाके में अब तक तस्करों के किसी अन्य साथी होने का पता नहीं लगा है. बीएसएफ पकड़े गए तस्करों से पूछताछ कर रही है. एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि बीएसएफ के द्वारा शनिवार देर रात दो तस्करों को हेरोइन के साथ पकड़ा गया.
तस्करों के पास मिली हेरोइन का वजन 5 से 6 किलो तक हो सकता है. बीएसएफ के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, उसके बाद पुलिस टीम ने अलर्ट होकर पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च के दौरान अभी तक अन्य कोई और तस्कर होने की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल दो तस्करों की गिरफ्तारी की गई है.
पिछले साल कब-कब कितनी कितनी हेरोइन मिली
- 14 अप्रैल को अनूपगढ़ में 20 करोड़ की हेरोइन मिली
- 01 जून को श्रीकरणपुर में 25 करोड़ की हेरोइन मिली
- 07 जून को गजसिंहपुर में 17 करोड़ की हेरोइन मिली
- 27 जून को श्रीकरणपुर में 10 करोड़ की हेरोइन मिली
सीमा सुरक्षा बल की खुफिया एजेंसी की सूचना पर दिनांक 14/15 जनवरी 2023 की रात में श्री गंगानगर सेक्टर से लगी भारत-पाकिस्तान अन्तरर्राष्ट्रीय सीमा पर 02 पंजाब निवाशी ड्रग्स स्मगलरों को पकड़ा गया. साथ ही पाक से ड्रोन द्वारा ड्रोपिंग किये 3 बैग बरामद किए गए, जिसमें 6 संदिग्ध हेरोइन के पैकेट मिले. जिनका कुल वजन पैकिंग मेटेरियल सहित तकरीबन 6 किलोग्राम है. अन्तरर्राष्ट्रीय मार्केट में बरामद संदिग्ध हेरोइन की कीमत तकरीबन 30 करोड़ है. इसी क्रम में बीएसएफ ने ड्रोन पर फायरिंग की और इंलु बम चलाये. पंजाब से आये 2 अन्य स्मगलर्स जो कार से आये थे, उनकी तालाश अभी जारी है. हालांकि पंजाब नंबर कार की बरामदगी हो चुकी है. बरामद हुई संदिग्ध हेरोइन, कार और पकड़े गए स्मगलरों को संबंधित एजेंसी को जांच के लिए सौंपा जायेगा.
Rajasthan: वेतन संबंधी मांगों को लेकर जेल गार्ड्स की भूख हड़ताल, 2 महिलाओं समेत तीन की हालत बिगड़ी