Udaipur News: उदयपुर (Udaipur) में बुधवार रात को बड़ा हादसा (Accident) हो गया. यहां रामरवाड़ी (Ramrwadi) देखने के दौरान दीवार ढहने से सात महिलाएं कुंड (pool) में गिर गईं. एक मिनट पहले जहां भगवान के जयकारे हो रहे थे वहां अचानक चीख पुकार मच गई. महिलाओं को बचाने के लिए मौके पर सिविल डिफेंस की टीम पहुंची और साथ में एसपी विकास कुमार (Vikas Kumar) और कलेक्टर ताराचंद मीणा (Tarachand Meena) भी पहुंचे. एक के बाद एक सभी  महिलाओं को कुंड से बाहर निकाला गया और तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया. 


 जर्जर हिस्से में जाने की मनाही थी
दरअसल यह हादसा उदयपुर शहर के बीच धानमंडी क्षेत्र स्थिति बाईजी राज कुंड में हुआ जो दशकों पुराना है. यहां एक मंदिर है जिसकी परिक्रमा का पिछला हिस्सा जर्जर है, जहां जाने की शख्त मनाही है. फिर भी महिलाएं पीछे वाले हिस्से में पहुंचीं जो पानी से सटा हुआ था. महिलाएं यहां रामरवाड़ी देखने को खड़ी थीं. तभी मंदिर की दीवार का एक हिस्सा भरभराकर पानी में गिरा, दीवार के साथ महिलाएं भी पानी में गिर गईं. सातों में से 5 महिलाएं तो जैसे-तैसे किनारे पर आईं लेकिन दो महिलाएं कुंड में ही डूब गईं. देर रात तक सिविल डिफेंस की टीम ने दोनों महिलाओं के शव को बाहर निकाला.


नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने व्यक्त की संवेदना
इस हादसे पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बाई जी राज कुंड में जो हादसा हुआ वह बहुत दुखद है. मैं दोनों परिवारों के लिए संवेदना प्रकट करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं राज्य सरकार और नगर निगम से बात कर रहा हूं कि उन्हें सहायता करें. साथ ही उन्हें भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने 5 महिलाओं को बचाया. वहीं कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि हादसा होने के बाद हम मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य करवाया. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है. हम हादसे की जांच करवा रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News: राजस्थान में डिजिटल अपराध पर लगेगी लगाम! 32 जिलों में साइबर थाने खोलेगी गहलोत सरकार


Ashok Gehlot Viral Video: मास्क लगाकर चरणामृत पीने के वायरल वीडियो पर सीएम अशोक गहलोत ने दी पहली प्रतिक्रिया, पूछा ये सवाल