Rajasthan: लाजवाब! सिर्फ कल्पना से खेत के टीले पर बना दिया चित्तौड़गढ़ का विशाल किला, मिट्टी-गोबर का किया इस्तेमाल
20 वर्षीय बीए के छात्र राहुल ने कल्पना से हू ब हू चित्तौड़गढ़ का किला बनाया है. पद्मावत फिल्म में चितौड़गढ़ के विशाल किले को दिखाया गया था. किले को देखकर राहुल के मन में विचार आया.
Rajasthan News: 20 वर्षीय युवक ने कला से खेत के टीले पर चित्तौड़गढ़ का विशाल किला बना डाला. हाथों में इतनी सफाई मानो पेशेवर आर्टिस्ट ने बनाई हो. किले का वीडियो वायरल होने के बाद देखनेवालों की भीड़ पहुंच रही है. चित्तौड़गढ़ के छोटे से गांव नाडोली निवासी युवक का नाम राहुल माली है. राहुल बड़ी सादड़ी कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रहा है. पिता खुद की खेत पर किसानी करते हैं. एबीपी न्यूज को राहुल ने बताया कि बचपन से पिता के साथ खेत पर जाता था. खेत पर मिट्टी से खिलौने बनाता और फिर धीरे-धीरे मूर्तियां बनाने लगा. कला के प्रति जुनून नहीं बस शौक है. शौक में बिना ट्रेनिंग लिए हर साल कुछ-ना कुछ खेत पर बनाकर रख देता हूं.
कला से बनाया चित्तौड़गढ़ का विशाल किला
राहुल ने आगे बताया कि कुछ माह पहले पद्मावत फिल्म देखी थी. फिल्म में चितौड़गढ़ के विशाल किले को दिखाया गया था. किले को देखकर मन में आया कि मैं भी बनाऊं. 2-3 साल पहले चित्तौड़गढ़ किले को देखा भी था. चित्तौड़गढ़ का किला काफी ऊंचाई पर है. ऊंचाई को देखते हुए खेत के टीले को किला बनाने के लिए चुना गया. दो माह पहले किला बनाने की शुरुआत की. किला मैंने कल्पना के आधार पर बनाया और चित्तौड़गढ़ किले के विजय स्तंभ को भी बनाया. लोगों ने देखकर कहा कि चित्तौड़गढ़ किले जैसा है.
G-20: विदेशी अतिथियों के सिर पर सजे 20 किलो वजन के साफे, राजस्थानी संस्कृति ने जीते शेरपा के दिल
बनाने में मिट्टी, गोबर, ईंट का किया गया प्रयोग
किले में दीवार, महल, कुंड, दरवाजे, मंदिर चित्तौड़गढ़ जैसे ही हैं. राहुल ने बताया कि किला करीब 30 फीट एरिया में बनाया है. बनाने के लिए पहले मिट्टी और ईंट का का प्रयोग किया था. बनने के बाद दरारें आने लगी. दरार को पाटने के लिए गोबर का लेप किया. किले में 3 दरवाजे, दो महल, पांच मंदिर, दो महल, दो कुंड, विजय स्तम्भ, तीन तरफ 10 मीटर लंबी दीवार है. देखने आए प्राइवेट शिक्षक ने स्कूल में सिखाने और पढ़ाने का ऑफर दिया. कुछ दिन स्कूल में नौकरी की लेकिन पढ़ाई के कारण अभी छोड़ी है. अन्य भी कई जगह से लोग किला देखने आ रहे हैं.