Omicron Cases in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में एक दिन में ओमिक्रोन के 21 नए मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में अबतक 43 ओमिक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से कुछ लोग हाल ही में विदेश यात्रा से भी लौटे हैं. फिलहाल, इन मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि देश में इस वेरिएंट से 17 राज्य में 400 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.


राजस्थान सरकार की नई गाइडलाइन्स के मुताबिक, कोरोना प्रोटोकॉल की सख्त पालना जरुरी है. इसमें वैक्सीनेशन के साथ-साथ मास्क का उपयोग बेहद जरूरी कर दिया गया है. इसके अलावा सेनिटाइजर का यूज करने और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखने को कहा गया है.  हाल ही में जारी की गई गाइडलाइंस के तहत स्कूल कॉलेज समेत सभी इंस्टीट्यूश्नल प्लेस पर स्टूडेंट्स और टीचर्स की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके बाद ही उन्हें कॉलेज और स्कूल में एंट्री मिलेगी. फेस मास्क के साथ ही अंदर प्रवेश दिया जाएगी. अगर किसी बच्चे के पास फेस मास्क नहीं है तो स्कूल की तरफ से मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा. बैठने की व्यवस्था में दो गज की दूरी का ख्याल रखना अनिवार्य है. स्कूलों में प्रार्थना सभा और दूसरे आयोजन पर फिलहाल पाबंदी लगाई गई है. 


लोगों को दी ये जा रही ये वैक्सीन


बता दें कि देश में फिलहाल कोवैक्सिन (Covaxin),कोविशील्ड (Covishield),स्पुतनिक वी वैक्सीन (Sputnik V Vaccine) से टीकाकरण किया जा रहा है. कोविशील्ड को ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका कंपनी ने तैयार किया जबकि इसका उत्पादन SII कर रही है. कोवैक्सिन भारत में बनाई गई स्वदेशी वैक्सीन है. तो वहीं, स्पुतनिक वी वैक्सीन रूसी वैक्सीन है. स्पुतनिक वी को की मार्केटिंग भारत में डॉ  रेड्डीज लैबोरेट्रीज कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें :-


Jaipur News: विदेश से ट्रिमर में छुपा कर ला रहा था 25 लाख का सोना, जयपुर एयरपोर्ट ऐसे हुआ खुलासा


Jodhpur News: घोड़ी पर सवार होकर नहीं हेलिकॉप्टर में बैठकर दूल्हा पहुंचा ससुराल, देखने के लिए हैलीपैड पर लग गई भीड़