(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Road Accident: राजस्थान के बारां जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बस, सड़क हादसे में 21 यात्री हुए घायल
Baran Road Accident: राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर टक्कर से बचने की कोशिश के दौरान बस (Bus) ट्रैक्टर (Tractor) के अगले हिस्से से जा भिड़ी और डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलट गई.
Rajasthan Baran Road Accident: राजस्थान (Rajasthan) के बारां (Baran) जिले में शुक्रवार को तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर ट्रैक्टर ट्रॉली से एक निजी बस के टकरा जाने पर बच्चों समेत कम से कम 21 यात्री घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि सड़क हादसा (Road Accident) शुक्रवार को उस वक्त हुआ जब सुबह करीब साढ़े पांच बजे गलत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली से बस टकरा गई. बस गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जा रही थी, ट्रॉली पर सरसों लदा था.
पलट गई बस
बारां के सहायक पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार (Vijay Swarnakar) ने कहा कि, ''राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर टक्कर से बचने की कोशिश के दौरान बस (Bus) ट्रैक्टर (Tractor) के अगले हिस्से से जा भिड़ी और डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलट गई.'' उन्होंने बताया कि क्रेन की मदद से तत्काल बस को हटाया गया और उसमें फंसे 4 साल के बच्चे को सुरक्षित निकाला गया.
ये है राहत की बात
सहायक पुलिस अधीक्षक के अनुसार घायल यात्रियों का बारां के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है और किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. पुलिस के मुताबिक, बारां के जिलाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने घायलों के उपचार का निरीक्षण किया. बाद में राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया. पुलिस के अनुसार हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग गया और ट्रैक्टर ट्रॉली भी घटनास्थल पर नहीं मिली, मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: