Rajasthan Health News: राजस्थान सरकार की एक और नई पहल राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अपना घर आश्रम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से आश्रयहीन असहाय बीमार, लावारिस मुक्त राजस्थान के संकल्प के साथ अभियान का आज शुभारंभ किया गया है. गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म द्वारा आज विशेष अभियान के तहत एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. 


राज्य सरकार और अपना घर आश्रम द्वारा कोई भी आश्रयहीन, असहाय सेवा एवं संसाधनों के अभाव में दम न तोडे इसे पूरा करने के लिए यह अभियान राजस्थान के सभी संभाग एवं जिलों में 29 फरवरी से 5 मार्च तक चलाया जाएगा. आज सातों संभाग में एम्बुलेंस को भेजा गया है. 


28 एम्बुलेंस एक साथ करेंगी रेस्क्यू 
अभियान के तहत राजस्थान के सातों संभाग में 28 एम्बुलेंस एक साथ रेस्क्यू करेंगी प्रत्येक संभाग में 4 एम्बुलेंस रहेंगी तथा जिलों में दो - दो एम्बुलेंस रहेगी. आज अपना घर आश्रम से एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर इसलिए रवाना किया गया है क्योंकि दूर-दराज के संभाग में सभी एम्बुलेंस कल तक वहां पर पहुंच जाएं तथा 29 फरवरी को सुबह से अभियान का शुभारंभ कर सके.


1000 प्रभुजनों को की गई है रखने की व्यवस्था 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और अपना घर आश्रम द्वारा रवाना की गई 28 एम्बुलेंस के साथ में अपना घर संस्था का 122 सदस्यीय स्टाफ, 7 स्वयंसेवक जो सातों संभागों के प्रभारी मुख्यालय द्वारा रवाना किए गए है. भरतपुर अपना घर आश्रम में रेस्क्यू होने वाले 1000 प्रभुजनों को रखने की व्यवस्था की गई है. जिसमें आवश्यक भवन में बैड, गद्दा, तकिया, चादर के साथ मेडिकल, मनोरंजन, बिजली, पानी आदि जनसुविधाएं तथा स्टाफ की व्यवस्था की गई है. एक हजार से अधिक प्रभुजी रेस्क्यू होने की स्थिति में इन प्रभुजनों को राज्य के दूसरे आश्रमों में भी जहां आवासीय व्यवस्था खाली होगी वहां भी रखा जाएगा ऐसी की व्यवस्था की गई है. 


आवश्यकता होने पर 100 एम्बुलेंस किराये पर ली जाएगी 
रेस्क्यू कर लाये गए प्रभु जी को आश्रम में लाकर आवास, चिकित्सा, भोजन के साथ सभी जीवनयापन की आवश्यकताएं उपलब्ध कराई जाएगी. अधिक काॅल आने की स्थिति में एंबुलेंस की आवश्यकता होने पर 100 एम्बुलेंस तक किराये पर ली जा सकेगी. जिसके किराये का भुगतान संस्था द्वारा किया जाएगा.  


मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश 
यह अभियान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और अपना घर भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में चलाया जा रहा है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव कुलदीप रांका ने समस्त जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक, उप निदेशक, सहायक निदेशक व समाज कल्याण अधिकारियों को अभियान में सहयोग करने के लिए निर्देश दिए गए है और  दिलबाग सिंह अतिरिक्त निदेशक सामाजिक सुरक्षा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया है.


हेल्पलाइन नंबर किया जारी  
अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के असहाय, लावारिस, बीमार प्रभुजनों को रेस्क्यू किया जा सकेगा. जिन प्रभुजनों को रेस्क्यू किया जाएगा उनकी संबंधित थाने में सूचना इंद्राज कराने के उपरांत रेस्क्यू किया जा सकेगा तथा इसमें सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ऐसे प्रभुजनों को चिन्हित करेंगे.  संस्था द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9950737673 जारी किया गया है. इस हेल्पलाइन नंबर पर आम नागरिक भी सूचना दे सकेंगे सूचना मिलते ही ऐसे प्रभुजनों को अपना घर की टीम द्वारा रेस्क्यू कर लाया जाएगा. रेस्क्यू अभियान के लिए पूरे प्रदेश को सुविधा की दृष्टि से 7 भागों में बांटा गया है. जिनमें प्रत्येक क्षेत्र के लिए 4 एंबुलेंस 6 दिन तक लगातार रहेगी जिन क्षेत्रों में एम्बुलेंस या किसी भी अन्य प्रकार की आवश्यकता होगी उनके लिए संभाग प्रभारी तथा जिला प्रभारी नियुक्त किए गए है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा बनेगी पर्यटन नगरी, महाराष्ट्र के टाइगर आएंगे कोटा के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व