Ajmer Discom Engineer Suspend: अजमेर विद्युत वितरण निगम ने 33 केवी लाईन बिछाने के कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करते हुए 3 अभियंताओं को सस्पेंड किया है. निलंबित होने वाले अभियंताओं में एक अधिशासी अभियंता, एक सहायक अभियंता और एक कनिष्ठ अभियंता है. प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें अन्यथा भविष्य में भी इसी तरह एक्शन लेंगे. प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम ने उदयपुर और राजसमंद में 33 केवी की बिछाई गई लाइनों की जांच करवाई थी. जांच में 3 अभियंताओं के कार्यों में गंभीर खामियां सामने आई. इस पर निगम प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए तीनों को सस्पेंड किया है.
इन अधिकारियों पर गिरी गाज
प्रबंध निदेशक ने बताया कि सलूम्बर के अधिशासी अभयंता विनोद कुमार मीणा, राजसमंद के सहायक अभियंता (प्रोजेक्ट) अनुराग पालीवाल और कनिष्ठ अभियंता (प्रोजेक्ट) विश्वजीत सिंह राव को निलंबित किया है. निलंबन काल में अनुराग पालीवाल का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता नागौर, विश्वजीत सिंह का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता चित्तौड़गढ़ और विनोद कुमार का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता अजमेर सिटी सर्किल रहेगा.
अजमेर से अन्य खबर
अजमेर आरपीएफ ने बिहार से खरीद कर लाए जा रहे बच्चों के मामले में एक बड़ा खुलासा किया है. अजमेर आरपीएफ ने ट्रेन के माध्यम से बिहार से लाए गए 8 बच्चों के साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. बरामद किए गए बच्चों में चार बालिक है जबकि अन्य चार नाबालिग हैं जिन्हें सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया है. आरपीएफ थाना अधिकारी ने जानकारी दी है कि आरपीएफ के डीजी संजय चंद्र के निर्देश पर इन दिनों पूरे देश में ट्रेनों के माध्यम से होने वाली बाल श्रमिकों की तस्करी को लेकर विशेष अभियान छेड़ रखा है. जिसके तहत ये कार्रवाई हुई हैं.