Jaipur News: जयपुर में पानी टंकी के ऊपर चढ़ गईं कॉलेज की तीन छात्राएं, वजह जान आप भी कहेंगे...
Rajasthan News: जयपुर की महारानी कॉलेज की तीन छात्राओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर फेसबुक लाइव करके छात्राओं की सुरक्षा सहित पांच मांगों को लेकर कॉलेज प्रशासन पर दबाव बनाने लगी.
![Jaipur News: जयपुर में पानी टंकी के ऊपर चढ़ गईं कॉलेज की तीन छात्राएं, वजह जान आप भी कहेंगे... Rajasthan 3 girls of Maharani College climbed on the water tank for their demands ANN Jaipur News: जयपुर में पानी टंकी के ऊपर चढ़ गईं कॉलेज की तीन छात्राएं, वजह जान आप भी कहेंगे...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/08/ba7358e245ca7d59a1a1a060ecdc11c71659965295203489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: जयपुर के महारानी कॉलेज की छात्राओं ने अपनी मांगे मनवाने के लिए टंकी पर चढ़कर अनोखा प्रदर्शन किया. मानों अब पानी की टंकी पर चढ़ने का ट्रेंड सा बन गया है. राजस्थान यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों के पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद अब महारानी कॉलेज में भी तीन छात्राएं पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी पांच सूत्रीय मांगों के लिए प्रदर्शन करने लगी हैं. इस तरह के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रसाशन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर छात्रोंओ को नीचे उतरने के लिए समझाना शुरू किया.
महारानी कॉलेज की छात्राएं अपनी मांगे मनवाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गई और वहीं से फेसबुक लाइव करके अपनी मांगे मनवाने के लिए दबाव बनाने लगी. कॉलेज प्रशासन के सामने मामला आने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए और पुलिस भी मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक छात्र नेता कोमल मोहनपुरिया गुंजन शर्मा और कोमल वर्मा महारानी कॉलेज परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई. यह छात्राएं कॉलेज में एडमिशन पूरा करने बालिका शिक्षा को फ्री करने छात्राओं की सुरक्षा सहित पांच मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी मांगे मनवाने के लिए प्रदर्शन करने लगी. पुलिस व कॉलेज प्रशासन की ओर से लगातार समझाइश की जा रही है. कोमल नाम की छात्रा लगातार टंकी के ऊपर से कूदने की बात कर रही है. वहीं कॉलेज प्रशासन ने बताया कि छात्राओं का ज्ञापन हमने ले लिया है और उसे आगे भेज दिया है.
राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रों का टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन
वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र तीसरे दिन सोमवार को भी अपनी मांगों को लेकर टंकी पर चढ़े हुए हैं. मांगे मनवाने के लिए एबीवीपी के मनु दाधीच, राहुल मीणा व नरेंद्र यादव टंकी पर हाथों में पेट्रोल की बोतल गले में फांसी का फंदा लेकर चढ़े हुए हैं. इन छात्रों की मांग है कि राजस्थान छात्रसंघ चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाया जाए और एडमिशन की प्रक्रिया चुनाव से पहले सौ फ़ीसदी पूरी हो जानी चाहिए. यह छात्र विश्वविद्यालय के माही हॉस्टल के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है.
तीन छात्र भी चढ़ चुके हैं टंकी पर
चुनावों से पहले 100 फीसदी एडमिशन के लिए तीन छात्र टंकी पर चढ़े. राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव 26 अगस्त को होना है. गौरतलब है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में यूजी-पीजी में मिलाकर करीब 27 हजार छात्र हैं. अभी तक यूजी की पहली मेरिट लिस्ट निकली है और पीजी में एंट्रेंस टेस्ट के बाद एडमिशन होंगे जोकि 18 अगस्त से पहले संभव नहीं है. इससे हजारों छात्र चुनावों में भाग नहीं ले पाएंगे. वहीं उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव पहले ही कह चुके हैं चुनाव की डेट आगे नहीं बढेगी.
छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र चढ़े टंकी पर
छात्रों ने टंकी से ही वीडियो बनाकर वायरल भी किया. शाम को पुलिस, यूनिवर्सिटी प्रशासन और एबीवीपी पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई. एबीवीपी के छात्रनेता नरेन्द्र यादव ने कहा कि यूनिवर्सिटी में यूजी-पीजी में एडमिशन ही पूरे नहीं हुए. चुनाव से पहले सभी छात्रों के एडमिशन पूरे होंगे ताकि वे अपने मत का प्रयोग कर सकें. गौरतलब है कि पीजी में एडमिशन नहीं हुए तो छात्रनेता चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)