Rajasthan: हेलीकॉप्टर हादसे में राजस्थान के तीन जवान शहीद, पूर्व सीएम राजे समेत इन नेताओं ने जताया शोक
Rajasthan News: जहां दिवाली पर हर तरफ खुशियों की दीप जगमगा रहे हैं, वहीं राजस्थान ने अपने तीन बहादुर बेटों को खो दिया है. इन शहीदों के घर मातम का माहौल है.
Rajasthan Jawans: दीपावली पर जब चहुंओर खुशियों के दीप जगमगा रहे हैं, उस वक्त राजस्थान के तीन चिराग बुझ गए हैं. अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में राजस्थान ने अपने तीन बहादुर बेटों को खो दिया है. हनुमानगढ़ से मेजर विकास भांभू, उदयपुर से मेजर मुस्तफा जकिउद्दीन बोहरा और जयपुर से नायक रोहिताश कुमार खैरवा शहीद हो गए हैं. इन वीरों ने वतन की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. दीपावली की खुशियों के बीच आई शहादत की इस खबर से राजस्थान प्रदेशवासी स्तब्ध हैं. शहीदों के घर मातम का माहौल है.
पूर्व सीएम राजे ने शहादत को किया सलाम
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना पर शोक जताया है. उन्होंने कहा "अरुणाचल प्रदेश में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में वीर भूमि राजस्थान ने अपने तीन पुत्रों को खो दिया है. मैं हनुमानगढ़ निवासी मेजर विकास भांभू, उदयपुर निवासी मेजर मुस्तफा जकिउद्दीन बोहरा एवं रोहिताश खैरवा की शहादत को सलाम करती हूं. राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले हर योद्धा पर हमें गर्व है, जवानों की इस शहादत का देश सदैव आभारी रहेगा. मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोक-संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करती हूं."
इन नेताओं ने भी जताया शोक
वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि "अरुणाचल प्रदेश में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मेजर विकास भांभू, मेजर मुस्तफा बोहरा, क्राफ्ट्समैन अश्विन के वी, हवलदार बिरेश सिन्हा व नायक रोहिताश्व कुमार खैरवा की शहादत दुखद है. उन वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि. ईश्वर दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान करें, परिजनों के प्रति संवेदनाएं."
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि "अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से सेना के मेजर विकास भांभू, मेजर मुस्तफा बोहरा, अश्विन के वी, बिरेश सिन्हा एवं रोहिताश्व कुमार खैरवा की शहादत पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें."