Road Accident In Bhilwara: राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में रविवार रात काल ने जमकर कोहराम मचाया. यहां जहाजपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में बजरी से भरे डंपर और कार की टक्कर से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. आसपास के करीब सात गांवों से बड़ी संख्या में पहुंचे लोग शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की झड़प हो गई. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. चार वाहनों में आग लगा दी. इस उपद्रव के कारण नेशनल हाईवे करीब पांच घंटे तक बंद रहा. अब परिजन मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.


पुलिस पर पथराव, जलाए वाहन
दरअसल, भीलवाड़ा जिले के नाथून गांव से पांच युवक कार में सवार होकर सरसिया गांव जा रहे थे. रास्ते में शक्करगढ़ मार्ग पर धौड गांव के निकट नेशनल हाईवे पर बजरी से भरे डंपर और कार में टक्कर हो गई. कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप में घायल हो गए. युवकों के मौत की खबर फैलते ही आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोग हाईवे पर जमा हो गए. इत्तला मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक हंसराज बैरवा, थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस के आते ही गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. पत्थर लगने से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. जहाजपुर थाने की गाड़ी के कांच टूट गए. उपद्रवियों ने चार वाहनों को आग लगाकर जला दिया.


हादसे में तीन की हुई मौत
हादसे में नाथून निवासी लेखराज पुत्र शांतिलाल मीणा, सम्मेल का भाटा (सरसिया) निवासी धीरज सुवालका पुत्र पप्पू सुवालका और सरसिया के रमेश पुत्र भूरालाल मीणा की मौत हो गई. सरसिया निवासी नरेंद्र पुत्र प्रेमचंद मीणा और नाथून निवासी अशोक पुत्र राजू मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जहाजपुर अस्पताल भिजवाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भीलवाड़ा रैफर किया. अशोक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.


10 लाख मुआवजे की मांग
रविवार रात हाईवे पर हंगामा मचाने के बाद सोमवार सुबह ग्रामीण बड़ी संख्या में राजकीय अस्पताल के बाहर जमा हो गए. जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा (Gopichand Meena) के नेतृत्व में परिजन और ग्रामीण हॉस्पिटल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. प्रदर्शनकारी तीनों मृतक युवकों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. उनकी मांग है कि 5 लाख रुपए चिरंजीवी योजना से और 5 लाख रुपए का सरकार मुआवजा दे. विधायक और ग्रामीणों का कहना है कि मांग पूरी होने के बाद ही मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: इन्सुलेटर सहित नीचे गिरा बिजली का तार, युवक की मौत, 3 बच्चे झुलसे