(Source: Poll of Polls)
Rajasthan: कोटा में भ्रूण लिंग परीक्षण के नाम पर ठगे 35 हजार, पुलिस ने दंपति को किया गिरफ्तार
Kota News: राजस्थान के कोटा में भ्रूण लिंग परीक्षण (Fetal Sex Test) का झांसा देकर 35 हजार रुपये ठगने के आरोप में दंपति को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच सीआई रमेश तिवाड़ी कर रहे हैं.
Rajasthan Kota Crime News: राजस्थान (Rajasthan) की पीसीपीएनडीटी टीम ने कोटा शहर के नयापुरा क्षेत्र में भ्रूण लिंग परीक्षण (Fetal Sex Test) का झांसा देकर 35 हजार रुपये ठगने के आरोप में दंपति को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला दलाल ने सामान्य सोनोग्राफी करवाई, जहां मरीज का भ्रूण लिंग परीक्षण की बात कही, जिसमें लड़का होना बताया और रकम वसूली गई. दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के निदेशक डॉ जितेन्द्र सोनी (Dr Jitendra Soni) के सुपरविजन में पुलिस इंस्पेक्टर जितेन्द्र गंगवानी और टीम ने बुधवार शाम से कोटा में कैम्प कर रखा था. जिसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के बाद इस तरह की कार्रवाई की गई है.
सीआई रमेश तिवाड़ी कर रहे हैं जांच
गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पीसीपीएनडीटी टीम ने सीआई जितेन्द्र गंगवानी की अगुवाई में महिला दलाल गायत्री मेघवाल (40) उसके पति मनोज मेघवाल (42) निवासी संजय नगर, कैथून हाल कुन्हाड़ी के जरिए जयपुर से साथ लाई गर्भवती महिला के ऑपरेशन के लिए सम्पर्क किया. महिला दलाल ने डॉक्टर के 25 हजार एवं स्वयं के लिए 10 हजार कुल 35 हजार रुपये में भ्रूण लिंग परीक्षण कराना तय किया. इसके बाद महिला दलाल ने नयापुरा स्थित जेके लॉन हॉस्पिटल में गर्भवती को दिखाकर पर्ची बनवाई एवं सामान्य सोनोग्राफी करा भ्रूण लिंग परीक्षण कराना कहकर लड़का होना बताया. मामले में दंपति को गिरफ्तार कर ठगी की राशि बरामद कर ली है. प्रकरण की जांच सीआई रमेश तिवाड़ी कर रहे हैं.
राजस्थान में लगातार जारी है कार्रवाई
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ जितेन्द्र सोनी ने बताया की राजस्थान में पीसीपीएनडीटी एक्ट को लेकर लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं. विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021 में 6 डिकोय ऑपरेशन किए गए हैं. जबकि, प्रदेश में वर्तमान में 278 सरकारी और 3 हजार 667 प्राइवेट सहित कुल 3 हजार 945 सोनोग्राफी केन्द्र पंजीकृत हैं. इनमें से वर्तमान में 2 हजार 253 सोनोग्राफी केन्द्र संचालित हैं. राजस्थान में वर्तमान लिंगानुपात की बात करें तो महिला लिंगानुपात जो 2011 में 1000 पुरुषों के मुकाबले 900 था, वो अब बढ़कर 945 हो गया है. हाल ही में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश स्तर पर कमेटी बनाकर सोनोग्राफी सेंटर्स का औचक निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan: भरतपुर में हुई ट्रक और कार की भिड़ंत, चार लोग गंभीर रूप से घायल