Rajasthan News: 35 साल की मामी को 17 साल के भांजे से हुआ प्यार, पति से तलाक लिए बिना रचाई शादी
Churu News: राजस्थान के चुरू जिले में 35 साल की एक विवाहिता को महज 17 साल के नाबालिग लड़के से इश्क हो गया. विवाहिता ने पति से तलाक लिए बिना ही लड़के के साथ दूसरी शादी कर ली.
![Rajasthan News: 35 साल की मामी को 17 साल के भांजे से हुआ प्यार, पति से तलाक लिए बिना रचाई शादी Rajasthan 35 year old aunt fell in love with 17 year old nephew married without divorce in Churu ann Rajasthan News: 35 साल की मामी को 17 साल के भांजे से हुआ प्यार, पति से तलाक लिए बिना रचाई शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/22/803264a47468ec2dcb14792501c053b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Churu Love Story: समाज प्यार को अंधा कहता है. इसकी वजह है कि प्यार ना उम्र देखता है, ना जाति. प्यार में रंग-रूप मायने रखता है ना कद मायने रखती है ना काठी. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला राजस्थान (Rajasthan) के चुरू (Churu) जिले से आया है. यहां 35 साल की एक विवाहिता को महज 17 साल के नाबालिग लड़के से इश्क हो गया. विवाहिता ने पति से तलाक लिए बिना ही लड़के के साथ दूसरी शादी कर ली. इन दोनों का आपस में रिश्ता मामी-भांजे का था, जो अब पति-पत्नि का हो गया.
पति ने पुलिस से की शिकायत
मामी-भांजे के प्रेम का यह मामला अब पुलिस थाने तक पहुंच गया. चुरू जिले के बीनासर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने सदर थाने पहुंचकर अपनी ही पत्नी के खिलाफ शिकायत दी. पीड़ित ने बताया कि करीब 10 साल पहले उसकी शादी नेशल गांव की एक महिला के साथ हुई थी तब से दोनों के बीच वैवाहिक संबंध अच्छे थे. सुखद दांपत्य जीवन से दो बच्चे भी हुए. पूरा परिवार हंसी-खुशी साथ जीवन व्यतीत कर रहा था. इस बीच कुछ समय पहले कारंगो बड़ा गांव में रहने वाला नाबालिग भांजा घर रहने आया. इस दौरान मामी-भांजे के बीच नजदीकियां बढ़ गई. उसके बाद भांजा अक्सर घर आने लगा. पारिवारिक कार्यक्रम या कहीं भी जाना होता तो भांजा भी साथ रहता था. घर पर मामी-भांजे हंसी-ठिठोली और आपस में मस्ती करते. पारिवारिक रिश्ता होने के कारण कभी किसी को कोई शक नहीं हुआ.
पति से तलाक लिए बिना दूसरा ब्याह
पीड़ित पति ने बताया कि पत्नी और भांजे के बीच बढ़ी नजदीकियां ना जाने कब प्यार में बदल गई. पत्नी ने यह भी नहीं सोचा कि लड़का उससे आधी उम्र का भी नहीं है. दोनों के बीच इश्क इतना बढ़ गया कि सामाजिक रिश्ते को दरकिनार कर दोनों ने साथ रहने का फैसला करते हुए गुपचुप में शादी कर ली.
मामी ने भांजे के साथ रिश्ते की भनक परिवार में किसी को भी नहीं लगने दी. शादी के बाद पति को बताया कि उसने भांजे के साथ शादी कर ली है और अब उसी के साथ घर बसाकर आगे का जीवन बिताएगी. पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी ने अभी तक कोई तलाक नहीं लिया. ऐसे में उसका दूसरा विवाह करना कानूनन गलत है.
परिवार की समझाइश भी नहीं आई काम
मामी-भांजे के शादी करने की खबर लगते ही लड़के के घर, विवाहिता के ससुराल और पीहर वालों के होश उड़ गए. सभी ने अपने-अपने स्तर पर दोनों को समझाने का खूब प्रयास किया लेकिन दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े रहे. परिवार ने महिला को समझाया कि लड़का नाबालिग है उसे इतनी समझ नहीं लेकिन दो बच्चों की मां होकर उसे तो समझना चाहिए. इतना समझाने के बाद भी महिला ने अपने पीहर और ससुराल वालों को दो टूक शब्दों में जवाब दे दिया कि उसका भांजे पर दिल आ गया और उसने शादी कर ली. अब वो दोनों साथ जिएंगे और साथ मरेंगे. उसने अपने पहले पति के साथ जाने से भी मना कर दिया.
Rajasthan News: राजस्थान में विकसित होंगी 66 गर्ल फ्रैंडली ग्राम पंचायत, ये है गहलोत सरकार का मकसद
Rajasthan News: ओसियां विधायक और कलेक्टर में तकरार! लेटर ट्वीट कर एमएलए ने सिस्टम पर कसा तंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)