Rajasthan Transfer: राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान में 386 RAS अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया गया है. इससे पहले राजस्थान सरकार ने अपने प्रशासनिक ढांचे में बहुप्रतीक्षित फेरबदल की शुरुआत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 108 अधिकारियों के तबादले किए हैं.


इसके तहत जहां 96 आईएएस का तबादला किया गया, वहीं 10 आईएएस को पदभार दिया गया है तो 20 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने गुरुवार देर रात आईएएस अधिकारियों के तबादले के बारे में आदेश जारी किया. 


वहीं शुक्रवार को राजस्थान में उपचुनाव से पहले बड़ी संख्या में आरएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. अब इस बदलाव के बाद एक छोटी लिस्ट और आ सकती है. जगवीर सिंह को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव बनाया गया है.






मोहन दान रत्नू को उप सचिव मुख्यमंत्री और  राजस्थान विवि के नए रजिस्ट्रार बने राजकुमार कस्वां जो अभी तक अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर तृतीय थे. इसके साथ ही प्रदेश के सभी विवि के रजिस्ट्रार बदल दिए गए हैं. इतना ही नहीं प्रदेश के कई नगर परिषद के आयुक्त भी बदले गए हैं. उपखंड अधिकारी के साथ है कई को नई तैनाती दी गई है. प्रदेश में अतरिक्त जिला कलक्टर को बदला गया है. इसके साथ ही देवस्थान के सहायक आयुक्त को बदला गया है.


इन विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार बदले गए


वृद्धिचंद गर्ग को मोहनलाल सुखाड़िया विवि का रजिस्ट्रार बनाया गया है. भावना शर्मा को कोटा विवि, वीरेंद्र कुमार वर्मा को डॉ भीमराव अंबेडकर विवि, सोहन राम चौधरी को कृषि विवि जोबनेर, दलवीर सिंह को एमबीएम विवि जोधपुर, अखिलेश कुमार पीपल आयुर्वेद विवि जयपुर, प्रिया भार्गव को महर्षि दयानन्द सरस्वती विवि अजमेर, अयूब खा को मारवाड़ मेडिकल विवि जोधपुर, राजकुमार कस्वा को राजस्थान विवि, खेमा राम यादव को राजस्थान संस्कृत विवि, देवयानी को राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विवि बीकानेर बनाया गया है.


इसे भी पढ़ें: Watch: जबलपुर में मोमोज के लिए पैरों से गूंथा जा रहा था आटा, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप