Rajasthan 3rd Grade Teachers Recruitment: राजस्थान में विधान सभा चुनाव से पहले थर्ड ग्रेड टीचर बनने की आस रखने वालों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. आज विधानसभा में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बताया कि रीट परीक्षा का परिणाम आते ही काउन्सलिंग के बाद राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचरों के सभी 39 हजार रिक्त पदों को भरा जाएगा. डॉ. कल्ला ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि रीट की परीक्षा सम्पन्न की जा चुकी है.


बीडी कल्ला ने आश्वासन दिया कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रिक्त सेकेंड ग्रेड के टीचर्स के पदों पर शीघ्र ही नियुक्ति कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि थर्ड ग्रेड टीचर्स के ऑनलाइन स्‍थानांतरण आवेदन पत्र के संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा 14 अगस्त 2021 को एक सूचना जारी की गई थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके तहत ट्रांसफर के लिए आवेदन लिया जाना मात्र एक प्रक्रिया है और इसमें स्थानान्तरण का अधिकार नहीं है.


सूरजगढ में थर्ड ग्रेड टीचरों के स्‍थानांतरण नहीं हुए
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने विधायक सुभाष पूनिया के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ में साल 2018 के बाद थर्ड ग्रेड टीचरों के स्‍थानांतरण नहीं हुए है. डॉ. कल्ला ने कहा कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग की सूचना 14 अगस्त 2021 द्वारा इस विभाग के अधीन कार्यरत तृतीय श्रेणी अध्‍यापकों के ऑनलाइन स्‍थानांतरण आवेदन पत्र 25 अगस्त 2021 तक लिये गये थे. उन्होंने कहा कि तत्समय नीतिगत‍ निर्णय नहीं होने के कारण उन आवेदनों के आधार पर स्‍थानांतरण नहीं किए जा सके.


गणगौर पर आधे दिन की छुट्टी
वहीं राज्य सरकार ने गणगौर के दिन दोपहर 01 :30 बजे से आधे दिन का अवकाश घोषित किया है. 24 मार्च पड़ने वाले इस दिन मेले के उपलक्ष्य में यह अवकाश जयपुर स्थित राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों, शिक्षण संस्थानों के लिए घोषित किया गया है.