Rajasthan Weather: राजस्थान के इन पांच संभागों में दो दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी, जानिए कहां-कहां बरसेंगे बादल
Weather Update: पूर्वी राजस्थान के 5 संभागों में मौसम विभाग ने फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी है. इस साल 20 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है.
![Rajasthan Weather: राजस्थान के इन पांच संभागों में दो दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी, जानिए कहां-कहां बरसेंगे बादल Rajasthan 5 divisions Ajmer Bharatpur Kota Jaipur Udaipur Meteorological Department issued warning of rain ANN Rajasthan Weather: राजस्थान के इन पांच संभागों में दो दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी, जानिए कहां-कहां बरसेंगे बादल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/bfe0902c093f7e4a581ff498615c215c1657611978_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की एंट्री हुए करीब 11 दिन हो चुके हैं. मौसम विभाग भी पूर्वी राजस्थान में लगातार भारी बारिश की संभावना जाता रहा है लेकिन पिछले दो दिन की बात करें तो सिर्फ बूंदाबांदी होकर ही बादल रूठ रहे हैं. दिनभर पानी से भरे काले बादल तो दिख रहे हैं लेकिन बरसने के लिए तरसा रहे हैं. इधर पूर्वी राजस्थान के 5 संभागों में मौसम विभाग ने फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी है. हालांकि अब तक राजस्थान के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई भी है. पिछले साल 10 जुलाई तक केवल दो जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई थी लेकिन इस साल 20 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है.
सोमवार को कैसा रहा मौसम
सोमवार को पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजस्थान उमस से परेशान रहा. मौसम विभाग के राजस्थान में स्थित केंद्रों के अनुसार सिर्फ अलवर में 22.5 एमएम बारिश हुई. इसके अलावा कहीं बारिश दर्ज नहीं कि गई. यही नहीं तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. पूर्वी राजस्थान में सिरोही में 40.3 डिग्री और पश्चिमी राजस्थान में हनुमानगढ़ में 39.1 डिग्री तापमान रहा. अब मौसम विभाग के ताजा जारी आंकड़ों के अनुसार आज और कल अजमेर, भरतपुर, कोटा, जयपुर और उदयपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं बीकानेर और जोधपुर में माध्यम दर्जे के बारिश की संभावना जारी की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश का क्या पड़ेगा प्रभाव
- भारी बारिश से निचले इलाकों और अंडरपास में जलभराव हो सकता है.
- लगातार भारी बारिश और जलभराव से कच्चे मकानों को नुकसान हो सकता.
- सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है.
- भारी वर्षा के कारण दृश्यता में कभी-कभी कमी होने से सड़क दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है.
- अत्यधिक बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है.
- भारी बारिश में बरसाती नदी नालों में उफान हो सकती है. नदियों-नालों पर बने पुलों पर पानी के तेज प्रवाह होने पर वाहन चालक विशेष ध्यान रखें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)