Rajasthan News: राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी इलाके में शुक्रवार (23 अगस्त) को शाम पांच बदमाशों ने एक ज्वेलरी की दुकान में घुसकर गोलीबारी की. इसमें दुकान मालिक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान दुकान मालिक कमलेश सोनी के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि गोलीबारी के बाद मची अफरातफरी में तीन लोग घायल हो गए.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना भिवाड़ी की सेंट्रल मार्केट में हुई. यहां पांचों आरोपी एक कार में सवार होकर आए थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. वहीं घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. दुकान में लूट की इस घटना का बाहर खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शोरूम के अंदर पांच बदमाश लूटपाट कर रहे हैं. वहीं भागते समय बदमाश फायरिंग करते हैं. दुकान में चोरी करते समय बदमाशों को कुछ ही मिनट का समय लगता है. घटना शुक्रवार देर शाम 7:30 बजे की बताई जा रही है. इस बीच पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस लूटपाट की घटना को लेकर भजनलाल शर्मा सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
अशोक गहलोत ने लगाया ये आरोप
अशोक गहोत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा कि "भिवाड़ी में हुई डकैती और हत्या की घटना बेहद गंभीर और राज्य सरकार के माथे पर कलंक के समान है. इस घटना को लेकर एडीजी क्राइम और आईजी रेंज से बात कर जानकारी ली. यहां डकैतों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और दूसरे व्यापारी घायल हैं. यह घटना राज्य में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है."
सचिन पायलट ने कहा कि "एक तरफ भिवाड़ी में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर पकड़ा गया है तो दूसरी ओर वहीं आज शाम ज्वेलरी शॉप पर खुलेआम डकैती की वारदात के दौरान शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह स्थिति बहुत भयावह और चिंताजनक है. अपराधी कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार लाचार नजर आ रही है."