Budget Speech of CM Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में चिकित्सा सेवा के विस्तार के लिए कई घोषणाएं की थी. चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा-2022 पर काम शुरू कर दिया है. दौसा जिले के लालसोट, अलवर के बहरोड, राजसमंद के नाथद्वारा, नागौर के डीडवाना, चूरू के रतनगढ़, झुंझुनू के नवलगढ़ और चित्तौडगढ़ के निम्बाहेडा के उपजिला चिकित्सालयों को जिला चिकित्सालयों का विस्तार करने के लिए स्वीकृति जारी कर दी गई है.
चिकित्सा मंत्री ने कही ये बात
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि बजट घोषणा के क्रियान्विति के लिए लालसोट, रतनगढ़ और निम्बाहेडा के जिला चिकित्सालयों के लिए 50-50 बेड की और बहरोड चिकित्सालय में 25 बेड की वृद्धि किए जाने की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि लालसोट, रतनगढ़, निम्बोहडा, नवलगढ़ और बहरोड जिला चिकित्सालयों के लिए 149 अतिरिक्त पद स्वीकृत किये गये हैं. साथ ही 3 मशीन विद मैन की सेवाएं लिये जाने की स्वीकृति भी जारी की गई है.
ये पद किये गए स्वीकृत
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी ने बताया कि इन क्रमोन्नत जिला चिकित्सालयों में मानकों के अनुरूप स्टाफ की पूर्ति के लिए वरिष्ठ विशेषज्ञ के 9, कनिष्ठ विशेषज्ञ के 11, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी के 6, चिकित्साधिकारी के 15, उपनियंत्रक के 5, नर्सिंग अधीक्षक के 2, नर्स प्रथम श्रेणी के 2 और द्वितीय श्रेणी के 29, फार्मासिस्ट का 1, रेडियोग्राफर के 4, लैब टेक्निशियन के 7, ईसीजी टेक्निशियन के 5, फिजियोथेरेपिस्ट के 4, सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 2, कनिष्ठ लेखाकार के 4, कनिष्ठ सहायक के 5, वार्ड बॉय के 23 और सफाई कर्मचारी के 15 अतिरिक्त पद स्वीकृत किये गये हैं.
ये भी पढ़ें-