Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में सोमवर को कार्मिक विभाग द्वारा 74 आईएएस (IAS) अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई. इसमें 15 आईएएस अधिकारियों को हाल ही में बने नए जिलों का विशेषाधिकारी बनाया गया है. साथ ही अजमेर जिले में भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. संभागीय आयुक्त अजमेर के पद पर भंवर लाल मेहरा की जगह चौथीराम मीणा को जगह दी गई है. 


वर्तमान अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप को पंजीयन और मुद्रांक विभाग का महानिरीक्षक बनाया गया है. उनकी जगह भारती दीक्षित को मिली है. वहीं गिरधर को अजमेर विकास प्राधिकरण का आयुक्त और ललित गोयल को जिला परिषद अजमेर का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया है. ललित गोयल अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस और पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) अजमेर का प्रभार भी संभालेंगे.


भारती दीक्षित को अजमेर किया गया ट्रांसफर
हाल ही में अजमेर से अलग करके केकड़ी और ब्यावर को नया जिला घोषित गया था. आईएएस स्थानांतरण सूची में केकड़ी के खजानसिंह और ब्यावर के रोहिताश्व सिंह तोमर को विशेषाधिकारी बनाया है. भारती दीक्षित और उनके पति आशीष मोदी दोनों आईएएस सेवा में हैं. आशीष मोदी अभी भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर हैं, जबकि भारती दीक्षित झालावाड़ जिला कलेक्टर थीं. इन दोनों जिलों के बीच दूरियां ज्यादा थी. अब भारती दीक्षित के अजमेर आ जाने पर दोनों के बीच दूरियां कम हो गई हैं दोनों एक संभाग में पोस्टेड हो गए हैं.


गौरतलब है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग हाल ही के दिनों में पेपर लीक को लेकर चर्चा में है. सचिन पायलट अपनी जनसंघर्ष यात्रा में आरपीएससी में बदलाव को लेकर लगातार मांग कर रहे थे. अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. टीकमचंद बोहरा को नया आरपीएससी सचिव बनाया गया है, जबकि वर्तमान सचिव हरजी लाल अटल को सांचौर का विशेषाधिकारी बनाया है.


Rajasthan: हिस्ट्रीशीटर रणिया के घर पर चला बुलडोजर, उदयपुर पुलिस की टीम पर किया था हमला