Rajasthan Education Department Recruitment 2022: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने बजट सत्र के दौरान बेरोजगार युवकों के लिए कई विभागों के साथ शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department Recruitment 2022) में भी बंपर नौकरियों (Rajasthan Government Job) की घोषणा की है. राजस्थान का शिक्षा विभाग इस साल 77 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती (Rajasthan Sarkari Naukri) करने जा रहा है. इनमें 46,500 पदों पर थर्ड ग्रेड टीचर्स, 9,760 पदों पर सेकेंड ग्रेड टीचर्स, 10,157 पदों पर कंप्यूटर अनुदेशक, 6007 पदों पर पीटीआई और लगभग 5 हजार पदों पर स्कूल लेक्चरर की भर्ती की जाएगी. इस परीक्षा में 35 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स के शामिल होने की संभावना है.
कहीं जारी है आवेदन प्रक्रिया तो कहीं हुई पूरी - राजस्थान शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department Bharti 2022) द्वारा निकाली गई इन भर्ती परीक्षाओं में से थर्ड ग्रेड टीचर के और सेकेंड ग्रेड टीचर के पदों पर जहां आवेदन की प्रक्रिया जारी है. वहीं पीटीआई और स्कूल व्याख्याता की भर्ती का नोटिस जल्द जारी होने वाला है.
इसके साथ ही कंप्यूटर अनुदेशक पदों की आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है, जिसके लिए इसी साल भर्ती परीक्षा का आयोजन कर नियुक्तियां की जाएंगी. इतना ही नहीं मई महीने में 15,500 पदों पर रीट लेवल वन के उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलने वाली है.
थर्ड ग्रेड टीचर्स के इतने पदों पर होगी भर्ती -
शिक्षा विभाग द्वारा ग्रेड थ्री टीचर्स के 46,500 पदों पर भर्ती के लिए आवदेन प्रक्रिया 18 मई तक चलेगी. इसके लिए 23 और 24 जुलाई को पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा. इसके बाद दूसरे चरण में टीचर्स के सेलेक्शन के लिए एक और परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे. इसमें लेवल -1 में 15,000 और लेवल - 2 के 31,500 पद होंगे.
सेकेंड ग्रेड टीचर के इतने पद -
शिक्षा विभाग द्वारा 9,760 पदों पर सेकेंड ग्रेड के टीचर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 मई तक चलेगी. इसमें अंग्रेजी के 1668 पद, हिंदी के 1298 पद, गणित के 1613 पद, संस्कृत के 1800 पद, विज्ञान के 1565 पद, सामाजिक विज्ञान के 1640 पद, पंजाबी के 70 पद और उर्दू के 106 पद शामिल हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत सैलरी दी जाएगी. भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: