Rajasthan Accident News: बुधवार का दिन राजस्थान में हादसों भरा रहा. अलग-अलग सड़क हादसों में दो दंपती समेत आठ लोगों की जान चली गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि बीकानेर, टोंक और झुंझुनूं जिले में सड़क हादसे हुए. टोंक के सदर थाना क्षेत्र में बाड़ा तिराहा पर लोक परिवहन की बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार एक दंपती सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. थानाधिकारी हेमराज ने बताया कि लोक परिवहन की बस स्पीड में जा रही थी. बाड़ा तिराहे पर कोटा से जयपुर जा रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में 70 वर्षीय बाइक सवार राधाकिशन, 65 वर्षीय पत्नी चाहू देवी और 68 वर्षीय भाई मेहराम की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये. पुलिस लोक परिवहन बस के चालक पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.


राजस्थान में हादसों का दिन रहा बुधवार


पुलिस ने बताया कि बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में टैंपों और टैंकर की भिडंत होने से दंपती सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये. सड़क हादसा नोखा राजमार्ग पर हुआ. थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने के मुताबिक बीकानेर से देशनोक जा रहे टैंपो की बीकानेर की तरफ आ रहे टैंकर में भिड़ंत हो गई. हादसे में 58 वर्षीय टैंपो सवार सुंदरलाल भूरा, 55 वर्षीय पत्नी राजूदेवी और 70 वर्षीय बड़े भाई झंवरलाल भूरा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. 


Rajasthan: इस वजह से 5 महीने लोहे की आलमारी में बंद रही राजस्थान के राज्यपाल की कुर्सी, पढ़ें अनोखा किस्सा


अलग-अलग सड़क हादसों में 8 की मौत


उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये राजकीय चिकित्सालय में भेजा गया है. शवों का पोस्टमार्टम गुरुवार की सुबह कराया जायेगा. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुातबिक झुंझुनूं जिले के सदर थाना क्षेत्र में भी दो लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. दोपहर बस और कार की भिड़ंत में कार सवार दो लोगों ने दम तोड़ दिया. कार सवार मृतकों की पहचान 42 वर्षीय राजकुमार और 28 वर्षीय मनदीप ऊर्फ प्रवीण के रूप में की गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये. पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है.