Rajasthan Corona News: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़े सामने आये हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 8,428 नए मरीज सामने आए हैं. नए मामलों में राजधानी जयपुर में 1944, जोधपुर में 599, गंगानगर में 509, उदयपुर में 433, अलवर में 390, अजमेर 380 और राजसमंद में 328 संक्रमित शामिल हैं.


कितने लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए


आंकड़ों के अनुसार बुधवार को राज्य में 12,839 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं. इस समय राज्य में 58,603 संक्रमित मरीज ऐसे हैं जिसका इलाज जारी है.


कोरोना संक्रमण से कितनी मौतें हुईं


विभाग के अनुसार इस संक्रमण से 22 लोगों की मौत हुई है जिनमें जयपुर में पांच, भरतपुर में तीन, गंगानगर, राजसमंद और झुंझुनू में दो-दो संक्रमित की मौत शामिल है.


राज्य में कोरोना से अब तक कितनी मौतें हुईं


राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल 9,310 लोगों की मौत हुई है. वहीं जनवरी में कोरोना संक्रमण से मौत की बात की जाए तो जनवरी के आखिरी आठ दिनों में ज्यादा मौतें हुईं हैं. कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान की सरकार ने अपनी सैंपलिंग दर को भी बढ़ाया है. दिसंबर की तुलना में जनवरी महीने से कोरोना संक्रमण के ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Union Budget 2022: सचिन पायलट- महंगाई, बेरोजगारी और कृषि के लिए नहीं उठाया गया कदम, बताया- कांग्रेस सत्ता में होती तो क्या करती


REET Paper Leak: रीट पेपर लीक मामले में नया मोड़, कैबिनेट मंत्री की ओर इशारा करते हुए एक युवक का वीडियो वारयल, कहा – पांच लाख में बंटवाएं पेपर