Rajasthan March Holiday List: सरकारी कर्मचारी हों या फिर प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले सभी महीने की शुरुआत होते ही कलैंडर में देखते हैं कि इस महीने छुट्टियां (Holidays) कितनी हैं. मार्च 2022 के कैलेंडर (Calendar) पर नजर डालें तो इस महीने की शुरुआत ही छुट्टी हो रही है. वहीं, मार्च (March) महीने में सरकारी छुट्टियों (Government Holidays) की बात करें इस महीने 4 रविवार की छुट्टियां हैं तों वहीं शनिवार की 2 की छुट्टियां हैं. इसके अलावा 3 धार्मिक त्योहारों की छुट्टियां है तो कुल मिलाकर मार्च के महीने के 31 दिनों में 9 सरकारी छुट्टियां रहेंगी. 


इतने दिन रहेगी छुट्टी 
मार्च 2022 के महीने में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) और होली (Holi) का बड़ा त्योहार मनाया जाएगा. सरकारी, प्राइवेट बैंक, अदालत और अन्य विभागों में मार्च के इस महीने पड़ने वाली छुट्टियों के बारे में आप भी जान लें जिससे आप अपने काम सही समय पर निपटा सकें. मार्च के इस महीने में रविवार इन तारीखों 6,13, 20, 27 को पड़ेगा ये 4 रविवार की छुट्टियां होंगी. 1 मार्च को महाशिवरात्रि की छुट्टी होगी. वहीं 17और 18 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी. द्वितीय शनिवार 12 मार्च, चतुर्थ शनिवार 26 मार्च के दिन सरकारी छुट्टी रहेगी. 


पहले ही निपटा लें काम 
बैंकों की छुट्टी 8 दिन रहेगी वहीं अन्य सरकारी कार्यालयों की छुट्टी 9 दिन रहेगी. शनिवार और रविवार की एक साथ छुट्टी आने से कई लोगों परेशानी से बचने के लिए अपने काम पहले ही निपटा ले. मार्च 2022 के इस महीने में कैलेंडर के हिसाब से कुल 9 छुट्टियां हैं. इन 9 दिनों तक सरकारी विभाग में छुट्टी रहने के चलते कामकाज नहीं होगा वहीं बैंक होली के दिन 17 मार्च को खुले रहेंगे.


ये भी पढ़ें: 


Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे राजस्थानी छात्रों ने कहा- भयावह हैं हालात, बचने के लिए कर रहे हैं ये उपाय


Rajasthan Old Pension Scheme: सीएम गहलोत ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, जानें कर्मचारी संगठनों ने क्या कहा