Bundi News: बूंदी में छत गिरने से DCP और सीआई समेत 9 लोग घायल, SDRF ने किया रेस्क्यू
राजस्थान के बूंदी में घर की छत गिरने से 9 लोगों घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला था.
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी (Bundi) जिले के नैनवा कस्बे में निर्माणाधीन मकान की छत गिर गया. जिसमें 8 मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया है. सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान रेस्क्यू करते वक्त डीएसपी और सीआई भी चोटिल हो गए. जिन्हें भी अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम बुलाया गया. मौके पर तीन जेसीबी और क्रेनों की मदद से रेस्क्यू चलाकर एक एक कर घायल मजदूरों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.
गंभीर हालत में नैनवा से एक महिला सहित चार मजदूरों को बूंदी रेफर कर दिया गया. वहीं घायल सीआई सुरेंद्र कुमार अपने स्तर से इलाज के लिए जयपुर चले गए. उधर छत गिरने की घटना नैनवा कस्बे में आग की तरह फैल गई. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर बूंदी से एडिशनल एसपी किशोरीलाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उधर हादसे की सूचना मिलने के साथ ही बूंदी ट्रॉमा वार्ड में स्टाफ अलर्ट मोड पर नजर आया.
एडिशनल एसपी किशोरी लाल ने क्या कहा?
एडिशनल एसपी किशोरी लाल ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जुटे हुए हैं. प्रथम दृष्टया में जो बात सामने आ रही है उसमें कहा जा रहा है कि जो द्वितीय तल की छत गिरी है वह अभी कुछ दिन पूर्व ही बनकर तैयार हुई थी. उसके ऊपर तृतीय तल का काम चल रहा था. अभी कारीगरों द्वारा दीवार खड़ी की जा रही थी. करीब 7 फीट से अधिक दीवार का निर्माण हो चुका था. जिस वक्त यह हादसा घटित हुआ उस समय करीब 6 मजदूर दीवार चुनाई का काम कर रहे थे. जबकि शेष 3 मजदूर नीचे काम कर रहे थे. घायल कमलेश बैरवा ने बताया कि शहर में सीनियर हाई सेकेंडरी स्कूल के सामने एक मकान में निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान शाम करीब 5 बजे दूसरी मंजिल की छत गिर जाने के कारण 6 कारीगर और मजदूर घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया.
घटना में यह मजदूर हुए घायल
छत गिरने के बाद पूरी छत मलबे में तब्दील हो गई. हादसे में कमलेश (25) पुत्र कजोड़ निवासी समरावता, शिवराज (30) पुत्र रामचरण निवासी दुगारी, सूरजा (28) पत्नी कमलेश निवासी समरवता, मुकेश (27) पुत्र सुखदेव निवासी दुगारी, रवि (30) पुत्र मोरपाल निवासी कोरमा, छीतर (45) पुत्र जगन्नाथ निवासी बंबूली घायल हुए है. इनमें से गंभीर घायल शिवराज, रवि, कमलेश को जिला अस्पताल रेफर किया गया.
सीढ़ी टूटने से सीआई गिरे, डीएसपी के उंगली में आई चोट
एडिशनल एसपी किशोरी लाल ने बताया कि घटना के बाद नैनवा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी. घटनास्थल पर मजदूरों को बचाने के लिए सीढ़ियों के माध्यम से छत पर चढ़ रहे थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार सीढ़ी टूटने से घायल हो गए. उनको सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बूंदी जिला अस्पताल रेफर किया गया. हालांकि वह अपने स्तर से जयपुर इलाज के लिए रवाना हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न गुर्जर, डीएसपी योगेश चौधरी पहुंचे और घटनास्थल जायजा लिया. इसी दौरान डीएसपी योगेश चौधरी भी रेस्क्यू मे राहत बचाव कर रहे थे तभी उनके हाथ पर भी चोट लग गई जिन्हें भी नैनवा अस्पताल ले जाया गया. उधर मौके पर भारी भीड़ जुटने पर पुलिस ने बार-बार माइक से अलाउंस कर भीड़ से पीछे हटने की अपील की. बचाव और राहत कार्य दल को बुलाकर मलबे को हटाकर तलाशी ली गई की कोई मजदूर दबा हुआ तो नहीं है.
अंतिम विदाई के दिन हादसे का शिकार हुए थानेदार
नैनवां सीआई सुरेन्द्र सिंह का ट्रांसफर जयपुर होने पर आज उनकी विदाई पार्टी थी. नैनवा थाने में पार्टी की सारी तैयारियां कर रखी थी. घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह मय जाप्ते घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर मजदूरों को बचाने के लिए दौड़े तो सीढ़ी टूटने से नीचे गिर गए. इस दौरान वे घायल हो गए. हाथ -पैर सहित सिर में चोट लगी. थानाधिकारी को नैनवा हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के बाद बूंदी रेफर कर दिया. उधर बूंदी एसपी जय यादव ने निरीक्षक बाबू लाल मीणा को नैनवां में नया सीआई लगाया गया है.