Rajasthan Corona News: राजस्थान में कोरोना एक बार फिर से पैर पसार रहा है. प्रदेश के 33 जिलों में से 13 जिलों में आज कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. स्वस्थ विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 858 हो गई है. रविवार को 125 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. जानकारों की मानें तो सभी मरीजों में कोरोना की हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 1 सप्ताह से भी अधिक समय से प्रतिदिन 100 से अधिक संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. 


इन जिलों से सामने आए सर्वाधिक मरीज
प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के नए मामलों में सर्वाधिक जयपुर-66, जोधपुर-24, बीकानेर-22, अजमेर-10,अलवर-12, नागौर-7, उदयपुर-6 से सामने आए अन्य जिलों से एक या दो संक्रमित मामले सामने आए हैं. राजस्थान में कुल 858 एक्टिव केस मौजूद हैं. प्रदेश के जिन 6 जिलों में संक्रमण की दर ज्यादा है उनमें जयपुर-328, जोधपुर -102, बीकानेर-101, अजमेर-66 अलवर -53, उदयपुर-41 शामिल हैं.


Rajasthan Weekly Weather Forecast: राजस्थान में बारिश का अलर्ट, जानें- इस हफ्ते कब और कहां-कहां होगी बारिश


स्वस्थ होने वाले मरीजों की भी संख्या बढ़ी
 नए मरीज मिलने के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. रविवार को प्रदेश में 125 मरीज ठीक हुए.  अब तक कुल 12 लाख 77 हजार 452 मरीज ठीक हो चुके हैं. इनमें सर्वाधिक ठीक होने वाले मरीज जयपुर-64 बीकानेर-19 अजमेर-7, अलवर-15, जोधपुर-7, उदयपुर- 6 से हैं. इसके अलावा अन्य जिलों से एक या दो मरीज ठीक हुए हैं.  जून महीने में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है राजस्थान के कई जिलों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े चिंता में डाल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने का आग्रह किया है.


Chittorgarh Drug Smuggling: चप्पल में छिपाकर रखी थी एक करोड़ की ड्रग्स, पुलिस ने तस्कर को ऐसे दबोचा