Rajasthan News: 4 फरवरी से जोधपुर में मारवाड़ हॉर्स शो, रजिस्टर्ड घोड़े लेंगे भाग
Horse Show 2024 Jodhpur: जोधपुर में दो दिवसीय मारवाड़ हॉर्स शो कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है. इस शो में देश के अलग-अलग प्रदेशों के रजिस्टर्ड घोड़े भाग लेंगे.
Marwar Horse Show in Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर में 9वां दो दिवसीय मारवाड़ हॉर्स शो होने जा रहा है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. पूर्व महाराजा गजसिंह के मुख्य संरक्षण में मारवाड़ी नस्ल के उन्नयन और संरक्षण के लिए इस शो का आयोजन किया गया है. ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसाइटी जोधपुर और मारवाड़ हॉर्स बुक स्टड रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के संयुक्त निरीक्षण में यह हॉर्स शो आयोजित किया जाएगा.
ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी और मारवाड़ हॉर्स स्टड बुक रजिस्ट्रेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया जोधपुर के सचिव इंद्रजीत सिंह नाथावत ने गुरुवार (1 फरवरी) को प्रेसवार्ता में बताया कि इस हॉर्स शो में देश के अलग अलग प्रदेशों के स्टड बुक की तरफ से रजिस्टर्ड घोड़े भाग लेंगे. इस दो दिन के आयोजन के दौरान हॉर्स शो और अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
मारवाड़ी घोड़ों की विश्व बाजार में जबरदस्त मांग
इंद्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मारवाड़ी नस्ल के घोड़े की पहचान और गुणवत्ता को बनाए रखने का प्रयास है. साथ ही उन्होंने बताया कि महाराजा गजसिंह के तरफ से मारवाड़ी नस्ल की पहचान को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है. उनके संरक्षण में यह आयोजन हो रहा है.
उन्होंने बताया कि मारवाड़ घोड़े अपनी सुंदरता चंचलता स्वामीभक्ति के कारण विश्व में प्रसिद्ध है. मारवाड़ी घोडों की विश्व के बाजार में जबरदस्त मांग है. इस आयोजन से उन्हें उचित मंच मिलता है. उन्होंने बताया कि वर्ष 1998 में ऑल इंडिया मारवाड़ अश्व समिति जोधपुर फॉर्म का गठन किया गया था. उम्मेद भवन पैलेस में इसका कार्यालय स्थापित हुआ था. वर्ष 2013 में मारवाड़ी हॉर्स स्टड बुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी आफ इंडिया का गठन किया गया.
3210 घोड़ो का रजिस्ट्रेशन
1981 में मारवाड़ हॉर्स एंड कैटल शो आयोजित होता रहा है. इसके बाद वर्ष 2013 से मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी के तरफ से आयोजन किया जा रहा है. अब तक 3210 मारवाड़ी अश्वो का रजिस्ट्रेशन मारवाड़ की हॉर्स स्टड बुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वाधान में हो चुका है. 763 अश्वो की जांच हो चुकी हैं. जिसमें राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु,महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब और कर्नाटक सहित अन्य राज्यों से मारवाड़ी अश्वो का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. इस अश्व आयोजन के दौरान जिन मारवाड़ी पशुओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. उनका मौके पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने सभी अश्वो के रक्त जांच की रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य किया है क्योंकि अश्वो में ग्लैंडर बीमारी होने के कारण उसकी जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी.
कब होगी प्रतियोगिता?
रेवाल चाल प्रतियोगिता होगी. उन्होंने बताया कि प्रथम 10:30 बजे से दोपहर 1:00 तक जजिंग रिंग-अंदत बछेरी, अंदत बछेरी (FS फाऊंडेशन स्टॉक) दो दांत बछेरी जजिंग रिंग होगी. इस प्रतियोगिता में दोपहर 2:00 से 4:00 तक कोल्ड मिल्क टीथ कोल्ड मिल्क टीथ फस ठंड टू टीथ जजिंग रिंग होगी. दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रदर्शनी और प्रतियोगिता मारवाड़ अश्व की प्रदर्शन होगी और शाम 5:00 बजे से 5:30 तक टेंट पेंगिंग प्रतियोगिता प्रथम राउंड का आयोजन होगा.
रविवार 4 फरवरी को प्रातः 9:30 बजे से 11:00 तक प्रजनन घोड़ियों की जजिंग रिंग 11:00 से 12:30 तक शो जंजिग मारवाड़ी अश्वो की ड्रेसाज प्रस्तुति, दोपहर एक 1:30 बजे से 3:30 तक नर घोड़े (स्टेलियन) जजिंग रिंग उसके बाद बेस्ट अश्व प्रतियोगिता, हेक्स लेडीज हेक्स ओपन प्रतियोगिता 3:30 से 4:00 तक टेंट पैगिंग पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें: Udaipur Tourism: पर्यटकों के लिए खुशखबरी! अब मिलेंगे नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन, भीड़ और ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात