Jaipur Gold Smuggling: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की तस्करी (Gold Smuggling) के मामले लगातार सामने बढते जा रहे हैं.  सोने की बढ़ती कीमतों के चलते सोने की तस्करी के मामले भी बढ़ रहे हैं. वहीं तस्कर (Smuggler) नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. सोने की तस्करी के कई तरीके तो ऐसे हैं जिन्हें जानकर आप भी चौक जाएगें. ऐसे ही एक मामले में दुबई से एक युवक जीभ के नीचे सोना लेकर  जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Jaipur International Airport) पहुंचा था. उसके मुंह में जब एयर इंटेलिजेंस विंग (Air Intelligence Wing) ने देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए. आरोपी ने अपनी जीभ के नीचे 116.590 ग्राम छुपाया था.


तालू के नीचे छिपाकर लाए सोने की कीमत 5 लाख रुपये से ज्यादा


सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी बी बी अटल ने बताया कि जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ( Jaipur International Airport) पर  सुबह 4:20 पर दुबई से एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 942  पहुंची थी. इस दौरान एक यात्री की जब स्क्रीनिंग की गई तो बीप-बीप की की आवाज आई. संदेह होने पर युवक की व्यक्तिगत तलाशी ली गई तो सोने की तस्करी करने का अनोखे तरीके का हुआ खुलासा हुआ. दुबई से आने वाले यात्री ने 116.590 ग्राम सोना मुंह के अंदर आपनी तालू के नीचे छुपाकर रखा था. इसकी कीमत 5,79,452 आंकी गई है.  सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधान के तहत सोने को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.




आरोपी भारतीय मूल का है


सोने की तस्करी के मामले में जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पकड़ा गया आरोपी भारतीय मूल का है जो कि दुबई में शेख के यहां पर नौकरी करता हैं.  भारत आने से पहले अपनी कमाई के रुपए से सोना खरीद कर लेकर आया था .


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: कोविड के मामलों में आई 42 प्रतिशत तक की कमी, मृत्यु दर में भी हुआ सुधार, जानें आंकड़े