Woman filed Rape case on ASI: राजस्थान (Rajasthan) में लगातार हो रहे दुष्कर्म (Rape) की घटनाओं के बीच, इस बार दाग खाकी पर लगा है. जहां बांसवाड़ा जिले (Banswara District) में तैनात एएसआई (ASI) अरविंद पाटीदार के खिलाफ एक महिला के जरिये दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपी एएसआई बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी थाने (Anandpuri Police Station) में तैनात है. दुष्कर्म मामले में पीड़ित महिला सबूतों के साथ पुलिस अधीक्षक (SP) से मिली, जहां उसने मामले की लिखित शिकायत दी. इस शिकायत के बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते, कुशलगढ़ थाने (Kushalgarh Police Station) में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. 


शिक्षक सहित दूसरे पुलिसकर्मियों के भी नाम
पीड़ित महिला के जरिये दायर किये गए परिवाद (Complaint) में एक तृतीय श्रेणी शिक्षक का भी नाम सामने आ रहा है. शिक्षक पर आरोप है कि, उसने भी महिला के साथ शोषण किया है. यही इस केस में कई और पुलिस कर्मियों के नाम भी सामने आरहे हैं. हालांकि महिला के शिकायत के बाद, मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने इस मामले में कहा, "महिला की शिकायत के बाद, मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में आगे की जांच चल रही है, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी."


घर बनाने को लेकर विवाद के बाद पति से अलग हो गई थी महिला
महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिए परिवाद में बताया कि, "पति के साथ मकान बनाने को लेकर विवाद हो गया था, इसकी शिकायत लेकर वह चौकी गई तो आरोपी एएसआई अरविंद पाटीदार से मुलाकात हुई. संबंधित मामले की जांच के बहाने एएसआई उसके घर आ गया. इस दौरान वह चाय पीते हुए चक्कर खाकर गिरी गई. फिर होश आया तो पता चला एएसआई ने गलत हरकत की. चौकी गई तो आरोपी एएसआई अरविंद पाटीदार ने उसे बर्बाद करने की धमकी दी.


 


Weather Update: यूपी-बिहार-राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, उत्तराखंड में बर्फबारी बढ़ाएगी मुसीबत, जानिए ताजा अपडेट


 


पीड़िता ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि, "इस बीच उसका पति कुवैत चला गया. पीछे से आरोपी उससे नियमित संबंध बनाता रहा. विश्वास बनाने के बाद आरोपी एएसआई, तृतीय श्रेणी शिक्षक के साथ उसे घुमाने ले गया. वहां होटल में दोनों ने उसके साथ संबंध बनाएं. इसके बाद से दोनों ही उसका यौन शोषण करते रहे. इस बीच उसने आरोपियों से दूरी बनाना शुरू की, तभी 10 फरवरी को आरोपी एएसआई ने उसके घर पर एक अनजान युवक को भेजकर बच्चों के सामने उसे धमकियां दिलवाई. महिला ने आरोपियों की ओर से ब्लैकमैल करने की भी धमकी देने का आरोप लगाया है. बाद में आरोपी ने दूरियां बनाई और लगातार धमकियां दे रहा है.


पीड़ित महिला ने सबूत के तौर पर पेश किये यह सबूत
पीड़िता ने 2011 से 2021 तक आरोपी एएसआई की ओर से यौन शोषण की बात कही. उसने इन संबंधों को लेकर बांसवाड़ा SP को मैसेज, फोटो कॉपी और वीडियो क्लिप भी सौंपी है. महिला ने आरोपी के पास भी इस तरह की क्लिप होने की बात कहते हुए, ब्लैकमैल करने का भी आरोप लगाया है.


यह भी पढ़ें:


RSMSSB Stenographer Result: राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2018 के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड